19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के शोषित पीड़ित व वंचित जनों के उत्थान के लिए कार्य करती है भारतीय मजदूर संघ

देश के शोषित पीड़ित व वंचित जनों के उत्थान के लिए कार्य करती है भारतीय मजदूर संघ

भारतीय डाक कर्मचारी संघ का 18वां दिवार्षिक अधिवेशन संपन्नयह संगठन अन्य कर्मचारी संगठन से है बिल्कुल भिन्नः विधायक सहरसा . भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, पोस्टमैन एवं एमटीएस के तत्वावधान में रविवार को गंंगजला चौक स्थित देव रिजॉर्ट में 18वां दिवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ. इस मौके पर डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम पांडे, कार्यक्रम सेक्रेटरी नीरज कुमार, प्रमंडलीय सचिव रोशन कुमार, खजांची दयानंद दिनकर, अध्यक्ष मनोज रजक, मो शकील अहमद, पवन कुमार पांडे एवं मुख्य अतिथि विधायक डॉ आलोक रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. जिसके बाद वंदे मातरम एवं श्रमिक गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता व अतिथियों ने मौजूद कर्मचारियों को संबोधित किया. मुख्य अतिथि डॉ आलोक रंजन ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा संगठन है. यह अन्य कर्मचारी संगठन से बिल्कुल भिन्न संगठन है. इस संगठन की खास विशेषता यह है इसके सदस्य देश हित, विभाग हित एवं कर्मचारियों के हित में काम करती है. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी ने मजदूरों के बीच नयी प्रेरणा देकर विकास की नयी रेखा खींची. ठेंगड़ी जी के बताये मार्ग पर चलने के लिए संयम व धैर्य रखकर संगठन को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह देशभक्त संगठन है. संगठन में बहुत ताकत होती है. उन्होंने कहा कि इस संगठन के सहयोग से भारत एक दिन अवश्य विश्व गुरु बनेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम पांडे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के तहत बहुत सारे अन्य संगठन भी हैं. लेकिन सबों का एकमात्र लक्ष्य भारत माता को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि बीएमएस सामूहिक निर्णय के बल पर सबके साथ भाईचारा एवं बंधुत्व की भावना रखती है. व्यक्ति से बड़ा संगठन होता है. लोग आते हैं एवं चले जाते हैं. लेकिन संगठन सदैव बना रहता है. इसके लिए हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर एकजुटता के साथ राष्ट्र हित में कार्य करना है. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश के शोषित पीड़ित एवं वंचित जनों के उत्थान के लिए कार्य करती है. मौके पर कार्यक्रम संयोजक सह प्रमंडलीय सचिव रोशन कुमार ने कोसी क्षेत्र में डाक कर्मचारी संघ के अधिवेशन में आये लोगों को हार्दिक स्वागत किया. उन्होंने कहा कि संगठन कर्मचारियों के विभागीय समस्याओं के निराकरण करने के लिए आपसी सहमति व वार्ता के लिए हर वक्त तैयार है. उन्होंने कहा कि अन्य संगठन विशुद्ध रूप से कर्मचारियों के हित में ट्रेड यूनियन ना होकर व्यापार यूनियन हो गया है. इस अधिवेशन में बिहार के सभी जिलों से संगठन के सदस्यों ने भाग लिया. मौके पर आरा से डिविजनल सेक्रेटरी अभय आर्यन, नवादा से प्रशांत कुमार, नालंदा से अनीश तनेजा, पटना से अनिल सिंह, दिनेश दिनकर प्रमोद कुमार झा, सुरेंद्र भगत, सहित बड़ी संख्या में बीएमसी के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें