भट्टा टोला ने हटिया गाछी को 68 रन से हराया

एसबीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया चौथा लीग मैच

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:46 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हाइस्कूल मैदान पर चल रहे 15 दिवसीय एसबीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच बुधवार को भट्टा टोला व हटिया गाछी के बीच खेला गया. इसमें हटिया गाछी टीम के कप्तान राजेश ने टॉस जीतकर कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भट्टा टोला की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 148 रन बनायी. जवाब में हटिया गाछी की टीम महज 80 रन पर ही आलआउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भट्टा टोला टीम के महताब को दिया गया. महताब ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाये और तीन विकेट लिये, जिसके बदौलत भट्टा टोला ने हटिया गाछी की टीम को 68 रनों से हरा दिया. इस मैच में अंपायरिंग की भूमिका प्रियदर्शन व मो नजीर ने निभायी. वहीं कमेंटेटर की भूमिका सोनू सेम तो स्कोरिंग की भूमिका अमन ने निभायी. इस मौके पर बबलू कुमार, गुड्डू कुमार, गौरव कुमार, आशु कुमार, मोनू कुमार सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version