एमएलटी कॉलेज परिसर से दो छात्रों के साइकिल की हुई चोरी

एमएलटी कॉलेज परिसर से दो छात्रों के साइकिल की हुई चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 6:09 PM

अभाविप ने की कार्रवाई करने व सीसीटीवी ठीक कराने की मांग सहरसा. शहर के चर्चित महाविद्यालय में से एक मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज आये दिनों चोरों और बदमाशों का अड्डा बनता जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री मनीष कुमार चौपाल ने बताया कि अभी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर व स्नातक द्वितीय का प्रायोगिक परीक्षा चल रही है. जिसको लेकर परिसर में सैकड़ों विद्यार्थियों का आना -जाना लगा रहता है. मंगलवार को स्थानीय महाविद्यालय परिसर में एक छात्र व एक छात्रा प्रायोगिक व इंटरनल एग्जाम देने के लिए आए हुए थे. अपनी साइकिल डिपार्टमेंट के आगे लगाकर क्लास रूम में परीक्षा देने चले गये. जैसे ही परीक्षा खत्म हुई बाहर आये तो उसकी साइकिल गायब थी. जिसको लेकर उन्होंने अपने डिपार्टमेंट के प्रोफेसर को अवगत कराया. प्रोफेसर ने कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते. जाकर महाविद्यालय प्राचार्य को बताओ. इन सब बातों को लेकर जब प्राचार्य के पास गया तो प्राचार्य अनुपस्थित थे. जब प्रभारी प्राचार्य को इन सब बातों से अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि वे क्या कर सकते हैं. यहां दिन-प्रतिदिन ऐसी घटना घटती रहती है. अभाविप प्रदेश सह मंत्री ने बताया कि इससे पूर्व भी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर का एक स्टूडेंट नामांकन को लेकर आया था. स्टूडेंट का सोना का चकती व अंगूठी, घड़ी व नामांकन फीस महाविद्यालय परिसर में सक्रिय गुंडों ने परिसर के पीछे ले जाकर सारा कुछ छीन लिया. इसको लेकर भी पूर्व में महाविद्यालय प्राचार्य को अवगत कराया गया था. प्राचार्य इस मामले पर भी मौन रहे. आज फिर महाविद्यालय परिसर में साइकिल चोरी की घटना हुई. महाविद्यालय परिसर में ना तो किसी तरह का व्यवस्था है और ना ही साइकिल स्टैंड है. ना ही महाविद्यालय में एक भी सीसीटीवी कैमरा ठीक है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने कई बार ज्ञापन देखकर अवगत भी कराया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन समय रहते सभी सीसीटीवी अविलंब ठीक नहीं करवाया तो महाविद्यालय को अनिश्चितकालीन बंद एवं बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version