जानकारी छिपाकर बच्चे की छठी भोज में पहुंचा कोरोना संक्रमित, हड़कंप मचने पर भागे लोग…
सहरसा: सूबे में लगातार कोरोना वायरस महामारी बीमारी बढ़ रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार जैसी समस्या आती है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाते हैं. लेकिन प्रशासन की विफलता तब सामने आ गयी जब बनमा ईटहरी में एक पॉजिटिव मरीज एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात फैली. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, अफरातफरी का माहौल हो गया.
सहरसा: सूबे में लगातार कोरोना वायरस महामारी बीमारी बढ़ रही है. जिला प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर है. किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार जैसी समस्या आती है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास जाकर जांच करवाते हैं. लेकिन प्रशासन की विफलता तब सामने आ गयी जब बनमा ईटहरी में एक पॉजिटिव मरीज एक कार्यक्रम में शामिल होने की बात फैली. इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, अफरातफरी का माहौल हो गया.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट से सितंबर से उड़ेंगी विमानें, उत्तर बिहार के लोगों को इस तरह मिलेगा फायदा …
बच्चे की छठी में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पहुंचा
ग्रामीणों के द्वारा जब इसकी सूचना रात में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा को दी गयी तो उन्होंने ना तो पुलिस प्रशासन को भेजा और ना ही मेडिकल की टीम भेजी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पॉजिटिव मरीज भाग निकला. जानकारी हो कि सहुरिया पंचायत के सुगमा वार्ड संख्या 5 ब्राह्मण टोला निवासी बंबु ठाकुर के घर में एक बच्चे की छठी में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पहुंच गया. यह मरीज नवहट्टा के ढ़ेगा से अपने ससुराल सुगमा आया था. जहां बच्चे की छठी थी. लेकिन पॉजिटिव होने की सूचना छुपा रखी थी.
कोरोना वायरस की लिस्ट से मिली जानकारी
सहरसा में कोरोना वायरस की लिस्ट जारी की गयी तो उसमें इसका नाम भी अंकित था. जिसके बाद लोगों को मालूम हुआ कि हमारे बीच कोरोना पॉजिटिव संक्रमण मरीज है. कुछ लोगों ने तो आरोग्य सेतु एप खोल कर भी देखना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा, थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह व जिले के हेल्पलाइन नंबर समेत सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ को दी गयी. लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली और ना ही डॉक्टरों की टीम को भेजकर पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन तक पहुंचाया.
पदाधिकारियों ने नहीं लिया एक्शन
लोगों का आरोप है कि कई बार पदाधिकारियों को फोन किया गया लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया. लोगों ने मांग की है कि छठी की रात जितने भी लोग उस कार्यक्रम में शामिल थे, उन सभी की कोरोना जांच जल्द से जल्द हो.
कहते हैं बीडीओ
इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त बैठा ने बताया कि डॉक्टरों की टीम को सूचना दे दी गयी है. वहां पहुंच कर उनके संपर्क में जो भी लोग आये होंगे, उन सभी की कोविड-19 की जांच की जायेगी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya