बेखौफ अपराधियों ने सहरसा में जदयू नेता को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित…

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में बिहार के सहरसा जिला में अपराधियों ने एक जदयू नेता को अपना शिकार बनाया है. जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

By Abhinandan Pandey | August 17, 2024 8:00 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में बिहार के सहरसा जिला में अपराधियों ने एक जदयू नेता को अपना शिकार बनाया है. जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जब उनको गोली मारी गई उस दौरान वो सैलून में शेविंग करा रहे थे.

स्थानीय लोगों द्वारा उनको आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दी गई. मृतक की पहचान जदयू प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव के रूप में हुई है. मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना जैसे हीं ग्रामीणों को मिली सनसनी फ़ैल गई.

घटना की सूचना पुलिस को मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या कैसे हुई क्यों हुई यह चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो चर्चा है कि यह हत्या जमीन विवाद में हुई है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने बाइक भी जलाया, आंखे भी फोड़ डाली… पुलिस मामले की कर रही जांच

ये भी पढ़ें: पटना में नहीं थम रहीं अपराधिक घटनाएं, स्कूटर मैकेनिक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित

बता दें कि इस हत्याकांड का खुलासा के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है. यह घटना सहरसा जिला के बरियाही इलाके की बताई जा रही है. जदयू नेता जब शेविंग करा रहे थे तभी बदमाशों द्वारा उनके ऊपर गोली चलाई गई. उनको दो गोली लगी है. बता दें कि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि इस घटना की सूचना जैसे हीं घरवालों को मिली हड़कंप मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. सभी के अंदर एक हीं सवाल है आखिर किसने गोली मारी और क्यों मारी.

 दिल्ली-UP में भारी बारिश, राजस्थान-ओडिशा में अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देश का मौसम

Exit mobile version