Bihar को मिलने वाला है दूसरा ग्लास ब्रिज, सरकार 97.61 करोड़ रुपये करेगी खर्च
Bihar: बिहार के एक और जिले में ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है. इससे पर्यटन के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
Bihar: एक कालखंड में बिहार खराब सड़क, अपराध, लूट, अपहरण और भ्रष्टाचार के लिए सुर्खियों में रहता था. क्राइम की खबरें उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा बिहार से ही आती थी. जंगलराज की छवि से बिहार को उबरने में काफी वक्त लगा. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बिहार में गजब का डेवलपमेंट हुआ है. यहां विकास की बयार बह रही है. बिहार के पांच जिलों में मेट्रो का निर्माण होने वाला है. राजगीर में ग्लास ब्रिज बन चुका है. हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग यहां परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आते हैं. अब बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया है कि राज्य में बेहद जल्द दूसरा ग्लास ब्रिज बनने जा रहा है.
सहरसा में बनेगा राज्य का दूसरा ग्लास ब्रिज
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि राजगीर के बाद अब सहरसा में राज्य का दूसरा गिलास ब्रिज बनेगा. उन्होंने बताया कि मतस्यगंधा झील के विकास के लिए सरकार 97.61 करोड़ रुपये खर्च करेगी और करमचक इको-टूरिज्म एडवेंचर हब बनाने के लिए 49.51 करोड़ खर्च किये जाएंगे. इस दौरान झील पर दर्जनों आकर्षक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. इस योजना के तहत झील का कायाकल्प किया जायेगा. गिलास ब्रिज के अलावा यहां कई घाट, टॉयलेट ब्लॉक, फूड कोर्ट, पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन आदि भी बनाए जाएंगे. यहां आने पर पर्यटकों को आसानी से हर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.
केंद्र सरकार भी करेगी मदद
इस योजना के केंद्र की मोदी सरकार ने भी अपना खजाना खोल दिया है. सहरसा में ग्लास ब्रिज बन जाने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलगा बल्कि रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे. बड़ी संख्या में होटल और रेस्टोरेंट बनाये जायेंगे. इसका सकारात्मक असर बिहार की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. यहां ब्रिज बन जाने से आसपास के कई जिलों का किस्मत चमक उठेगा.
इसे भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाता है? बीजेपी एमपी ने लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर