Bihar Land Survey: बिहार के इस जिले में 12 मौजो के लोग करेंगे भूमि सर्वे का बहिष्कार, जानें क्या है मामला

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. सहरसा जिला में फिलहाल भूमि सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है. भूमि सर्वेक्षण के कार्य में बहुत लोगों की शिकायत भी आ रही हैं.

By Anshuman Parashar | September 12, 2024 8:51 PM

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य तेजी से चल रहा है. सहरसा जिला में फिलहाल भूमि सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है. भूमि सर्वेक्षण के कार्य में बहुत लोगों की शिकायत भी आ रही हैं. ऐसे ही सहरसा जिला के अंतर्गत हाटी और कैदली पंचायत के 12 मौजा के लोग भूमि सर्वेक्षण सर्वे का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

ग्रामीणों ने सभा का आयोजन किया

सहरसा जिला के अंतर्गत नवहट्टा अंचल क्षेत्र के सतौर पंचायत के रैयतों का आम सभा उच्च विद्यालय सतौर के प्रांगण में पूर्व मुखिया तेज नारायण यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इसमें वर्तमान बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के नियम, जिसमें वर्तमान में कोसी नदी बह रही है एवं पूर्व के रिविजनल सर्वे में जो बह रही थी, वह भी बिहार सरकार का हो जाएगा. 

Also Read: मुंबई में लालू प्रसाद यादव का हुआ हार्ट का ऑपरेशन, दो दिन पहले हुए थे भर्ती

जाने पंचायत के लोगों का क्या कहना है

पंचायत के लोगों का कहना है यह जानकारी सूचना अधिकार के द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी सहलोक सूचना अधिकारी ने दी है. पूर्व में जो कोसी नदी बहती थी, वह हम लोग के पूर्वजों  के नाम से है. जो पहले के सर्वे में नदी हो गई, अब वह ऊपर में है और हम लोग जोत आबाद कर रहे हैं. अभी जो खाता खुला हुआ है, उसमें वर्तमान नदी है, वह भी बिहार सरकार की हो जाएगी. राज्य सरकार के इस नियम से आक्रोशित लोगों ने भूमि सर्वेक्षण का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है.  

Next Article

Exit mobile version