Loading election data...

Bihar News: सहरसा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने पीड़िता का कराया मेडिकल

Bihar News: सहरसा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार को सहरसा पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

By Radheshyam Kushwaha | September 17, 2024 7:06 PM

Bihar News: बिहार के सहरसा जिला पुलिस की विशेष टीम ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में संलिप्त अभियुक्तों में से एक प्राथमिकी अभियुक को मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार को सदर थानाध्यक्ष को क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिक लड़की के साथ सामुहिक दुष्कर्म होने की सूचना प्राप्त हुई थी.

पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही सदर थाना में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. जिसमें पीड़िता का तुरंत मेडिकल कराया गया. जिसका मेडिकल जांच रिपोर्ट फिलहाल नहीं आया है. वहीं अनुसंधानकर्ता द्वारा बताया गया कि पीड़िता के शरीर के बाहरी हिस्से में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाया गया. जबकि घटित घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया. जिसमें गठीत टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल एक अभियुक्त अजित कुमार पिता नागेश्वर यादव कहरा को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: Bihar Flood News: भोजपुर में गंगा के रौद्र रूप ने मचानी शुरू की तबाही, गंगा में विलीन हो रहें मंदिर और मकान

वहीं घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन जिसका रजिस्टेशन नंबर बीआर 19 वी 6072 जो छुपाकर रखा गया था उसे भी बरामद कर लिया गया. उसके बाद पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त बरामद स्कार्पियो पर साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल एवं डॉग स्कॉड की टीम को बुलाया गया. इसके साथ ही घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जॉच की गई. वहीं घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़िता एवं अभियुक्त एक ही मुहल्ले की रहने वाली है. जिसमें पीड़िता को बहला फुसलाकर गलत काम करने की बात सामने आ रही है. जांच में प्रथम दृष्टया गन प्वाइंट की बात पुष्टि नही हुई है. वहीं घटना में शामिल सभी अभियुक्तों की स्पीडी ट्रायल कराकर जल्द से जल्द सजा दिलायी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version