Loading election data...

Bihar News: सहरसा मंडल कारा का आईजी जेल ने किया औचक निरीक्षण, पत्रकारों के सवालों का मिला यह जवाब…

सहरसा मंडल कारा का बुधवार को आईजी जेल ने औचक निरीक्षण किया. वे इसके बाद सहरसा मंडल कारा के प्रस्तावित नए स्थल का भी निरीक्षण किया. उनके साथ सहरसा के डीएम भी थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2021 9:26 PM

सहरसा. मंडल कारा की सुरक्षा व साफ सफाई को लेकर बुधवार को आईजी जेल मिथिलेश मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. उनके साथ सहरसा के डीएम कौशल कुमार भी थे. जेल का निरीक्षण करने के बाद वे सभी लोग कोर्ट भवन व जेल के लिए चकभारो पंचायत के पहाड़पुर भोरा एवं महखड़ पंचायत के हुसेन चौक के समीप प्रस्तावित भूमि का निरक्षण किया.

पत्रकारों से बात करते हुए आईजी जेल ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय उपकारा व कोर्ट के जमीन के चयन के लिए सहरसा आया था. इसी क्रम में जेल का भी निरीक्षण कर लिया. औचक निरक्षण को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर से लौटने के बाद हमने मंडल कारा की सुरक्षा व साफ सफाई का निरक्षण किया साथ ही जेल अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया है. जेल में आज तो काफी साफ सफाई थी.

(खबर अपडेट हो रही है)

इंपुट- मुकेश

Next Article

Exit mobile version