Bihar News: सहरसा के सदर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और फल विक्रेता के बीच जगह को लेकर जमकर मारपीट हुई. थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सुभाष चंद्र बोस चौक के पास यह घटना हुई है. मारपीट की घटना बढ़ते-बढ़ते गोलीबारी तक पहुंच गई. जिसमें गोली वहां मौजूद फल विक्रेता के भाई मो एजाज के पैर को छूते हुए निकल गई. गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गयी. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ऑटो को जब्त किया.
फल विक्रेता के भाई को लगी गोली
गोली लगने से जख्मी हुई फल विक्रेता के भाई को परिजनों ने पहले इलाज के लिए बगल के निजी अस्पताल पहुंचाया. वहां से प्राथमिक उपचार करा कर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. जख्मी मो. एजाज ने बताया कि उसका भाई मो आजाद सुभाष चौक पर कई सालों से फल का ठेला लगाता है. अन्य दिनों की तरह आज भी वह फल का ठेला लगाया था. कुछ देर बाद एक ऑटो वाला आया और उसे ठेला हटाने को कहा. जिसके बाद मेरे भाई ने कहा कि वह वर्षों से इसी जगह पर फल का ठेला लगाता रहा है. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होने लगा.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में बिलबिला रहे मगरमच्छ, इन दो जिलों में नदी-तालाब जाने से डरते हैं लोग…
वीडियो बनाते देख भड़के हमलावर, लौटकर आये और मारी गोली
जख्मी ने बताया कि हमें सूचना मिली कि भाई के साथ झगड़ा हो रहा है. हम घर पर थे. भागकर वहां पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग लाठी डंडे से मेरे भाई सब के साथ मारपीट कर रहा है. उसी समय हम घटना का वीडियो बनाने लगे तो सभी ने मेरे साथ भी मारपीट करने लगा. इसी बीच कुछ लोग सभी को शांत कराकर वहां से हटा दिया. कुछ देर बाद दोबारा से दस से पंद्रह युवक हरबे हथियार से लैस होकर आए और घेरकर मारपीट करने लगा और गोली चला दी. गोली दोनों पैर को छूते हुए निकल गयी. बाद में लोगों ने मुझे बगल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने ऑटो जब्त किया
जख्मी ने बताया कि निजी अस्पताल से मुझे सदर अस्पताल लाया गया. बताया कि सभी ने मेरे अलावे मेरे भाई मो आजाद और मो सज्जाद के साथ भी मारपीट की. वहीं घटना की सूचना सदर थाना के पुलिस को दी गई. जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर घटना स्थल से एक ऑटो को जब्त कर थाना ले आई.