Bihar News: सहरसा में रिटायर्ड जीएम की पीटकर हत्या, रास्ते के विवाद में बुजुर्ग की ले ली जान

Bihar News: सहरसा में रास्ते के विवाद में उद्योग विभाग के रिटायर्ड जीएम की मौत हो गयी. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2024 1:31 PM

Bihar News: सहरसा में रास्ते को लेकर छिड़ा विवाद हिंसक हो गया और दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 67 वर्षीय जवाहर पासवान के रूप में की गयी है जो उधोग विभाग के महाप्रबंधक पद से रिटायर हुए थे. उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. इधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी है. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में गुरुवार अहले सुबह यह घटना हुई है.

रिटायर्ड जीएम की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बैजनाथपुर थाना अंतर्गत खजूरी गांव की है. जहां मृतक 67 वर्षीय जवाहर पासवान और रमेश पासवान के बीच रास्ता को लेकर कहासुनी होते होते मारपीट शुरू हो गई. जिसमें जवाहर पासवान गिरकर बेहोश हो गए . परिजनों ने आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल उन्हं पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक जवाहर पासवान उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के पद से रिटायर किए थे.

पड़ोसियों पर लगा हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों के अनुसार रमेश पासवान का उनके दरवाजे से होकर आने-जाने का रास्ता था जहां उन्होंने कुछ निर्माण कार्य करवाने के कारण उसे आने-जाने से मना कर दिया. जिसके कारण गुरुवार की सुबह रमेश और उनके दोनों पुत्र सरोज पासवान और सनोज पासवान तीनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें जवाहर पासवान नीचे गिरकर बेहोश हो गए. परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया .

मुखिया चुनाव लड़ चुकी हैं पत्नी

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात में जुट गई है. पुलिस की एफएसएल की टीम ने भी कारवाई शुरू कर दी है. मृतक उधोग विभाग में महाप्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद घर पर ही समाजिक और धार्मिक कार्यों में भाग लेते थे. उनकी पत्नी फुल कुमारी देवी खजुरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव भी लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें जीत नहीं मिल पाई थी. उनके दो पुत्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं जबकि एक पुत्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद अपने पेट्रोल पंप की देखभाल का काम करते हैं. समाचार लिखे जाने तक पिड़ित पक्षों द्वारा पुलिस को कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version