20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: 158 करोड़ की लागत से सवर रहा बिहार का ये रेलवे स्टेशन, पहली नजर में नहीं कर पाएंगे यकीन

Bihar News: प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत सहरसा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन के यार्ड के पुनर्निर्माण हेतु 158 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जो स्टेशन के विस्तार को और सुगम बनाएगी.

Bihar News: प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के तहत सहरसा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन के यार्ड के पुनर्निर्माण हेतु 158 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है, जो स्टेशन के विस्तार को और सुगम बनाएगी. अमृत भारत योजना के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक यात्री भवन का निर्माण भी अंतिम चरण में है, और यह जल्द ही यात्रियों के उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा.

यात्रियों को सुविधा मिलेगी

इन विकास कार्यों में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण और अत्याधुनिक वाशिंग पिट की स्थापना शामिल है. यार्ड के पुनर्निर्माण के लिए स्वीकृत 158 करोड़ रुपये से यात्रियों को लंबी दूरी की ट्रेनों की बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी. इस बदलाव से स्टेशन पर ट्रेनों की सेटिंग से उत्पन्न होने वाली जाम की समस्या का समाधान होगा.

सहरसा स्टेशन के विकास के लिए कई सुधार किए जा रहे

मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने इस पहल का स्वागत किया है. उन्होंने बताया कि सहरसा स्टेशन के विकास के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना है. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम गतिशक्ति योजना के तहत इस यार्ड के पुनर्निर्माण से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी, जिससे क्षेत्रीय रेल यातायात में सुधार होगा.

ये भी पढ़े: दरभंगा में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा, बिहार के दूसरे AIIMS का शिलान्यास, मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात

रेलखंड का दोहरीकरण काम पूरा कर लिया गया

सहरसा-मानसी रेलखंड का दोहरीकरण काम पूरा कर लिया गया है और अब डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार की जा रही है। साथ ही, सहरसा-लहेरियासराय के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए संशोधित डीपीआर विभाग को समीक्षा के लिए भेजी जा चुकी है। इन सुधारों से क्षेत्र में रेल यातायात में उल्लेखनीय सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें