Bihar News: सहरसा में गिरी जर्जर मकान की दीवार, तीन भाई-बहन दबे, एक मासूम की मौत

Bihar News: सहरसा में एक जर्जर खपरैल भवन का दिवार गिरने से उसमें दबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों जख्मी का ईलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

By Abhinandan Pandey | October 5, 2024 2:30 PM

Bihar News: सहरसा में एक जर्जर खपरैल भवन का दिवार गिरने से उसमें दबकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों जख्मी का ईलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित मधुरा गांव में शुक्रवार शाम की है.

मृतक और जख्मी सभी बच्चे एक ही परिवार के है जो आपस में तीनों भाई बहन है. मृतक बालक कि पहचान पप्पू कुमार के 3 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार के रूप में की गई है. जबकि इस हादसे में जख्मी 5 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार और 7 वर्षीय पुत्री वैशाली कुमारी शामिल हैं दोनों भाई बहन का इलाज शहर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

जर्जर मकान के बगल से गुजर रहे थे मासूम

घटना के संबंध में बताया जाता है कि जर्जर कच्चा मकान के बगल से होकर रास्ते से तीनों भाई बहन गुजर रहे थे तभी जर्जर भवन का दीवार रास्ते पर गिरने से तीनों मासूम हादसे का शिकार हो गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. और दो मासूम गम्भीर रूप से जख्मी हो गए.

Also Read: गुरुग्राम में बिहार के तीन मजदूरों की मौत, वाटर टैंक में घुसने के बाद दम घुटने से हुआ हादसा

बारिश के कारण खपरैल का मकान हो गया था जर्जर

बता दें कि पीछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खपरैल का बना कच्चा मकान बेहद जर्जर हो चूका था जो शुक्रवार की देर शाम हल्की बारिश होने के दौरान कच्चा मकान गिर गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version