20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Special Train: अब दो फेरों में चलेगी अमृतसर-सहरसा-वाया गोरखपुर ट्रेन, जानें समय-तिथि और रूट

Bihar Special Train: दिवाली और छठ महापर्व के समय बिहार आने वाली ट्रेनों में हो रही भीड़ के मद्देनजर रेलवे ने अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी चलवाने का निर्णय लिया है.

Bihar Special Train: भारतीय रेलवे दिवाली एवं छठ पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04662/04661 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को तथा सहरसा से 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को चलवाएगी.

कहां-कहां रुकेगी

गाड़ी संख्या 04662 अमृतसर-सहरसा पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर एवं 03 नवम्बर को अमृतसर से 2010 बजे प्रस्थान कर व्यास से 20.42 बजे, जलंधर कैंट से 21.17 बजे दूसरे दिन अम्बाला कैण्ट से 00.40 बजे, गोण्डा से 14.20 बजे, गोरखपुर से 17.20 बजे, सीवान से 19.22 बजे, छपरा से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे, तीसरे दिन समस्तीपुर से 00. 10 बजे, बरौनी से 01.15 बजे, बेगूसराय से 01.35 बजे, खगड़िया से 02.12 बजे, तथा सिमरी बख्तियारपुर से 03.30 बजे छूटकर सहरसा 05.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04661 सहरसा-अमृतसर पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर एवं 05 नवम्बर को सहरसा से 10.00 बजे प्रस्थान कर बरौनी से 13.00 बजे, समस्तीपुर से 14.20, मुजफ्फरपुर से 15.25 बजे, हाजीपुर से 16.25 बजे, छपरा से 18.10 बजे, सीवान से 18.57 बजे, गोरखपुर से 21.00 बजे, गोण्डा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे तथा व्यास से 17.37 बजे छूटकर अमृतसर 18.20 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 13, शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया

‘गिरिराज सिंह के यात्रा से बिहार में नही होने वाला है कोई दंगा’, जाने राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्यों कहा ऐसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें