बिहार के हरिहर पहलवान का रहा दबदबा
महादंगल में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर भरपूर आनंद उठाया.
बनमा ईटहरी. पौष पूर्णिमा पर चार दिवसीय मेला अंतर्गत मध्य विद्यालय भगवानपुर के प्रांगण में मेला कमेटी द्वारा आयोजित महादंगल के दूसरे और अंतिम दिन अंचलाधिकारी आशीष कुमार, थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र एवं जिप सदस्य प्रतिनिधि अरविंद बिहारी ने अखाड़े पर पहलवानों का जोर लगाया. अयोध्या के रामदास बाबा और बक्सर बिहार के हरिहर पहलवान ने अपने दाव पेंच के बीच पंजाब के शैतान सिंह व मध्यप्रदेश के बाबा नायक को पटकनी देकर बिहार के नाम को बढ़ाया. कुश्ती का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, विकास राज ऊर्फ सुनील यादव, पूर्व प्रमुख रमेश चंद्र यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि अरविंद बिहारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. महादंगल में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर भरपूर आनंद उठाया. चार दिवसीय मेला के रात्रि में लोगों के ठहराव के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक की प्रस्तुति करायी जा रही है. बुधवार को ग्यारह बजे से शाम के चार बजे तक शिव परिचर्चा का आयोजन किया गया है. मौके पर सचिव बिजेंद्र यादव, पूर्व मुखिया राजकुमार रंजन, पूर्व समिति सत्यनारायण यादव, मुकेश शर्मा मुखिया, रामावतार यादव, जयप्रकाश यादव शिक्षक, महेश्वरी दास, मनोहर राम, डाॅ सुदीन यादव, डाॅ वकील यादव, शिवशंकर बढ़ई, रणवीर कुमार, मंटू यादव, पारस यादव, जयकांत यादव, समिति सदस्य रंजन यादव, अशोक चौधरी, मुकेश यादव, अमरीकन शर्मा, जावेद अख्तर ऊर्फ गुड्डो, राजा कुमार साह, रज्जो शर्मा, मिथुन यादव, रंजीत यादव, संजीव कुमार, कुमोद कुमार, नंदकिशोर भगत, लभेश शर्मा, अंगद शर्मा, पंकज कुमार, ऋषि कुमार, राजेंद्र यादव, रोशन कुमार सहित अन्य मौजूद.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है