अनियंत्रित होकर वृक्ष से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो जख्मी

अनियंत्रित होकर वृक्ष से टकरायी बाइक, एक की मौत, दो जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:02 PM

दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे सिमरी बख्तियारपुर भौंरा गांव के समीप हुई घटना सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सहरसा- सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के भौंरा गांव के समीप गुरुवार दोपहर बाद सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. घटना गुरुवार दोपहर बाद उस वक्त हुई, जब तीनों व्यक्ति एक ही बाइक पर सवार होकर सिमरी बख्तियारपुर आ रहे थे. तीनों व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं. मृतक व्यक्ति बलवाहाट थाना क्षेत्र के ढोली मोहनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय किशुन साह थे. वहीं दोनों जख्मी जिले के बेंगहा निवासी 70 वर्षीय भूटो साह व सपटियाही निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार है. घटना के संबंध में अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी भूटो साह ने बताया कि वह तीनों व्यक्ति आपस में रिश्तेदार हैं और गुरुवार को महखड़ गांव से एक ही बाइक पर सवार हो कर सिमरी बख्तियारपुर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह भौरा गांव के समीप पहुंचे कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर वृक्ष से टकरा गयी और बाइक सड़क किनारे खेत में जा गिरी. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर लग गयी. वहीं मौके पर पहुंचे जाप नेता पुनपुन यादव की नजर जख्मियों पर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य जख्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version