अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 6:52 PM

राजनपुर बाजार से दवा लेकर लौट रहे थे वापस घर सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड के सकरा-पहाड़पुर पंचायत के खास टोला वार्ड संख्या सात निवासी शत्रुध्न यादव के छोटे पुत्र 29 वर्षीय गंभीर यादव की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को पूर्वी कोसी तटबंध के तिलाठी गांव के समीप मौत हो गयी. बाइक पर सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव ने बताया कि मृतक चचेरा भाई बिजेंदर यादव के साथ राजनपुर बाजार से दवा लेकर वापस घर आने के क्रम में पूर्वी कोसी तटबंध के तिलाठी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसका चचेरा भाई बिजेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की पर सूचना पर कनरिया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. मृतक के काफी मिलनसार प्रवृत्ति का होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. उसकी पत्नी पार्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे दो बच्ची एक दो वर्ष और एक लगभग एक माह की है. जिसके लालन पालन की चिंता सता रही है. पिता शत्रुघ्न यादव को अपने छोटे पुत्र के मौत की खबर मिलते ही बेहोश पर बेहोश होते रहे. मुखिया नीलू भारती, उप प्रमुख धर्मेंद्र राय, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, सरपंच संजू देवी, पैक्स अध्यक्ष भवेश यादव, मौसम यादव, ललन यादव, राजा आदि ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की. …………………………………………………………………………….. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत नवहट्टा. प्रखंड क्षेत्र के नौला निवासी लक्ष्मण यादव के पुत्र चंद्रवीर यादव नौला से सहरसा जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. बलुआहा पुल के रास्ते गोरहो के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से दुर्घटना ग्रस्त हो गया. डायल 112 पुलिस के द्वारा इलाज के लिए महिषी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टर ने जख्मी को मृत घोषित कर दिया. नौला निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि घर से सहरसा जाने के क्रम युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version