सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
पतरघट . पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 स्थित मुख्य सड़क मार्ग के अर्रहुलिया चौक के समीप गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के संबंध में स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधेपुरा जिला अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित भलुआही बस्ती निवासी 25 वर्षीय भीम कुमार पिता दयानंद मंडल कुछ घरेलू काम से अपने पल्सर बाइक नंबर बीआर 43 डब्ल्यू 1158 से मधेपुरा जा रहा था. उसी दौरान अर्रहुलिया चौक के समीप अचानक भैंस से आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सड़क पर गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना को देख आसपास के स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना पस्तपार पुलिस को दी. मिली सूचना के आधार पर पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के शव का मुआयना कर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दी. परिजनों के घटनास्थल पर पहुंचते ही थाना अध्यक्ष ने परिजनों की उपस्थिति में कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के द्वारा पुलिस को अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई शुरू की जायेगी. नशे की हालत में हो हंगामा करते तीन गिरफ्तार पतरघट स्थानीय थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम तीन शराबी को नशे की हालत में हो हंगामा करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थाना अध्यक्ष पुनि प्रभाकर भारती ने बताया कि पतरघट पंचायत स्थित मरनमा बस्ती निवासी शिवसागर महतो, पिता जितन महतो, धबौली दक्षिण पंचायत स्थित टेकनमा चकारही बस्ती निवासी रनिवर यादव, पिता राजदीप यादव एवं शैलेन कुमार पिता महेश्वरी यादव को नशे की हालत में हो हंगामा करते हुए मौके से गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है