अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, गंभीर रूप से जख्मी
अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, गंभीर रूप से जख्मी
पंचायत समिति सदस्य पति को जख्मी का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर बलवाहाट एनएच 107 सड़क मार्ग के चकमका चौक के समीप शनिवार देर रात तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित चार चक्का वाहन ने बाइक सवार पंचायत समिति सदस्य पति को जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद जख्मी व्यक्ति को आनन-फानन में स्वजनों व स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है व उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जख्मी व्यक्ति बलवाहाट थाना क्षेत्र के चकमका गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य रबीना खातून के पति मो इस्लाम है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जख्मी पंसस पति मो इस्लाम शनिवार देर रात अपने घर से बाइक पर सवार होकर बलवाहाट थाना क्षेत्र के कांठो अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. जैसे ही वह घर से थोड़ा आगे बढ़े व चकमका चौक के समीप पहुंचे की बलवाहाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात चार चक्का वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन व स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को आनन फानन में सहरसा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है. फिलहाल जख्मी की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं घटना को अंजाम देकर वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर कर मौके से गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में बलवाहाट थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. जिसका इलाज चल रहा है. घटना में संलिप्त गाड़ी का पता लगाया जा रहा है. एक वारंटी व एक नामजद आरोपी को भेजा जेल महिषी. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार की अगुवाई में की गयी छापेमारी में पुलिस बल के जवानों ने महिषी दक्षिणी पंचायत के महपुरा निवासी वारंटी भूषण सिंह व एक केस के नामजद आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. छापेमारी में एसआई ऋषिकेश उपाध्याय, सुनील कुमार, एएसआई अशोक राम सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है