profilePicture

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 6:42 PM
an image

सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट – सिमरी बख्तियारपुर एनएच 107 सड़क मार्ग के भौंरा बायपास के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद सरडीहा पंचायत के पंसस राहुल सिंह ने स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी व्यक्ति की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी व्यक्ति का इलाज सहरसा के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जख्मी थाना क्षेत्र के सरडीहा पंचायत के वार्ड संख्या छह के करझेल टोला निवासी रंजीत शर्मा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत सोमवार की देर शाम अपने घर से सिमरी बख्तियारपुर किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान जैसे ही वह भौंरा बायपास के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस दौरान ट्रक चालक घटनास्थल से मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ट्रक और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. फोटो – सहरसा 25 – इलाजरत घायल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version