बाइक सवार झपटमार कान की बाली छीन फरार, महिला जख्मी

बाइक सवार झपटमार कान की बाली छीन फरार, महिला जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 6:26 PM

पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 106 स्थित सखुआ बस्ती के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े एक बाइक पर पति के साथ बच्चों का इलाज कराने जा रही एक महिला का बाइक सवार झपटमार कान की बाली छीन कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा. घटना में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पामा वार्ड 4 निवासी राजेश कुमार की पत्नी जख्मी महिला पूजा कुमारी ने घटना के बाबत पस्तपार थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया है. पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा है कि वह अपने पति राजेश कुमार के साथ बाइक से अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए मधेपुरा जा रही थी. उसी दौरान पस्तपार से आगे सखुआ के समीप पस्तपार की तरफ से एक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आकर उनके दोनों कान की बाली झपटते विश्वकर्मा चौक के तरफ भागने में कामयाब रहा. इस बाबत सीओ थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने बताया कि उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई की जायेगी. नवविवाहिता को भगाने का आरोप पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर बस्ती से बीए का परीक्षा देने मधेपुरा जा रही एक नवविवाहिता को भगाने के आरोप में लड़की की मां उषा देवी ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते बरामदगी की मांग की है. दिये आवेदन में पीड़िता की मां ने कहा कि मंगलवार को उनकी लड़की अंशु कुमारी बीए का परीक्षा देने टीपी काॅलेज मधेपुरा के लिए निकली थी. मधेपुरा जाने के दौरान पतरघट में पहले से पतरघट मानिकपुर निवासी अमर कुमार उर्फ दिलखुश द्वारा बाइक से मधेपुरा जाते देखा गया. शाम में घर वापस नहीं आने पर खोजबीन की. पता नहीं चलने पर आरोपी अमर कुमार के घर पता करने पर उनका पिता रंजन यादव एवं माता बबिता देवी द्वारा गाली-गलौज करते मारपीट पर उतारू हो गये. पीड़ित मां उषा देवी ने अपनी नवविवाहित पुत्री की बरामदगी के लिए थाना अध्यक्ष को आवेदन दिये जाने की बात कही है. थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी. एक लीटर शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार सौरबाजार . एक लीटर चुलाई शराब के साथ एक महिला तस्कर को बैजनाथपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी देते थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर चौक स्थित शर्मा टोला से अखिलेश शर्मा की पत्नी संजन देवी को देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वे लंबे दिनों से चोरी छिपे शराब तस्करी कर रही थी. घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 43 निवासी अनिल कुमार सिंह ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात पूरे परिवार के साथ घर में बैठे थे. उसी दौरान उसी वार्ड के कुंदन कुमार सिंह, मूंदन सिंह 5 अज्ञात जिसे देखकर पहचान सकते हैं, के साथ घर पर आया और गाली देना शुरू कर दिया. उसके बाद जबरदस्ती घर के अंदर घुसकर दोनों नामित ने देसी पिस्तौल निकालकर उससे बट से प्रहार कर दिया. जिससे मेरे सिर और आंख के नीचे चोट लग गयी. वहीं बचाने आयी मेरी पत्नी का बाल पकड़कर नीचे पटक दिया और लात मुक्का से मारने लगा. उसके बाद गलत नीयत से उसके शरीर पर चढ़कर अश्लील हरकत करने लगा. उसी बीच जब मेरा छोटा भाई मंगल सिंह उर्फ सुनील सिंह बीच बचाव करने आया तो उसे भी हथियार और लाठी डंडे से मुंह पर मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. उसके बाद जाते-जाते धमकी दी कि यदि केस मुकदमा किया तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पत्नी हो गयी गुम, दिया आवेदन सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथपट्टी सिमराहा वार्ड नंबर 4 निवासी बैजनाथ यादव के पुत्र रितु कुमार ने पत्नी गुम हो जाने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में आवेदक ने बताया कि उसकी पत्नी पार्वती कुमारी 20 दिसंबर की सुबह से ही लापता है. जिसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. लापता होने के तुरंत बाद से ही मैं और मेरी भाभी रेणु कुमारी ने मिलकर उसकी काफी खोजबीन की. उसके घर, अपने ससुराल, उसके सभी रिश्तेदार के यहां भी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. नाबालिग पुत्री को अगवा करने का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के रामफल साह टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मुन्ना दास ने नाबालिग पुत्री को अगवा कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. दिए आवेदन में कहा कि सोमवार की सुबह 6 बजे उसकी पुत्री घर से पूरब ट्यूशन पढ़ने गयी थी. जो सुबह 10 तक भी वापस घर नहीं आयी. उसके बाद उसे ढूंढते हुए उसके शिक्षक के पास गये. जहां शिक्षक ने कहा कि वह आज ट्यूशन आयी ही नहींं. उसके बाद अपने सभी सगे संबंधियों के यहां उसे ढूंढा. लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. ट्यूशन जाने के रास्ते से ही किसी अज्ञात ने उसका अगवा कर लिया. वहीं आवेदक ने यह भी कहा कि उसी वार्ड के सनोज कुमार, मनोज कुमार, चंदा देवी व बाजो दास से जमीन का विवाद वर्षों से चल आ रहा है. विवाद के कारण 15 दिन पूर्व ही सभी ने जमीन से हटाने या खाली कराने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. उन्हीं लोगों के द्वारा षडयंत्र रचकर मेरी बेटी को अगवा करने की घटना को अंजाम दिया है. दिए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version