बाइक सवार अपराधियों ने राहगीर से लूटी 50 हजार नकदी व मोबाइल
बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही नहर पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक राहगीर से 50 हजार नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया.
सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही नहर पर दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक राहगीर से 50 हजार नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम सहरबा निवासी संजय यादव बाइक से पचास हजार रुपया लेकर मकुना अपने मामा नागेंद्र यादव को देने जा रहा था. मनखाही नहर पर जैसे ही पहुंचा दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर घेर लिया व हथियार का भय दिखाकर 50 हजार नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया. पीड़ित द्वारा इस घटना की सूचना बिहरा पुलिस को दी गयी. मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने पहुंचकर घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. जानकारी मिलते ही एसपी हिमांशु कुमार, डीएसपी अलोक कुमार पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. …………….. दो दिवसीय जॉब कैंप 10 व 11 को सहरसा. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा आगामी 10 व 11 जनवरी को दो दिवसीय जब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. जानकारी देते सहायक निदेशक नियोजन भरतजी राम ने बताया कि स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड सहरसा द्वारा 10 व 11 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें 10 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में व 11 जनवरी को कहरा प्रखंड परिसर में स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें फील्ड ऑफिसर के 20 पदों के लिए 18 से 30 आयु वर्ग के दसवीं से 12वीं पास शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. ……….. धबौली पूर्वीं पंचायत के पूर्व सरपंच का निधन, शोक पतरघट. धबौली पूर्वीं पंचायत के पूर्व सरपंच सबैला बस्ती निवासी 80 वर्षीय परमानंद यादव का शुक्रवार की रात उनके पैतृक आवास पर अचानक हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया. वे लंबे समय तक धबौली पूर्वी पंचायत के सरपंच रहे. वे शुक्रवार को स्नेही उच्च विद्यालय सबैला के खेल मैदान की मापी करा कर शाम में घर आये थे. जहां रात में निधन होने से पंचायतवासी काफी मर्माहत हैं. शनिवार को मुखाग्नि उनके पुत्र इंजीनियर प्रिंस कुमार ने दी. निधन पर जिला पार्षद संतोष यादव ने कहा कि परमानंद बाबु के निधन से मार्गदर्शक को खो दिया है. उनके निधन पर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार यादव, मुखिया समता देवी, सरपंच सोनी देवी, पंसस केंदुला देवी, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, पूर्व मुखिया राजेश कुमार रजनीश, बेचन सादा, रमण यादव, अभिमन्यु यादव, सच्चिदानंद यादव, गौरीशंकर यादव, शंकर यादव, विकास यादव, बेचन सादा, चंद्रहास यादव, आलोक कुमार, रितेश दास, ललन यादव, दामोदर यादव सहित कई अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है