बाइक सवार युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, गंभीर रूप से जख्मी
बाइक सवार युवक को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा, गंभीर रूप से जख्मी
सौरबाजार . सौरबाजार-पतरघट मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है, घटना सौरबाजार-पतरघट मार्ग पर शीतलपट्टी पुल के पास शनिवार अहले सुबह की है. जानकारी के अनुसार पतरघट थाना क्षेत्र के पाया निवासी सुरेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र सोचो यादव अपनी बाइक से अपने पुत्र को सहरसा के एक छात्रावास पहुंचाकर वापस आ रहा था कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के सौरबाजार से पतरघट जाने वाले मुख्य मार्ग पर शीतलपट्टी पुल के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर सौरबाजार पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है