ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
एक युवक गंभीर रूप से जख्मी, चल रहा हे इलाज, घटना सौरबाजार-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर भवटिया दुर्गा मंदिर के समीप की बनमा इटहरी थाना क्षेत्र रसलपुर गांव निवासी 28 वर्षीय कुणाल कुमार है मृतक सौरबाजार . ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना सौरबाजार-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर भवटिया दुर्गा मंदिर के पास सोमवार दोपहर की है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की इस टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से ज़ख्मी हुआ है. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सहरसा के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां एक युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गयी. जबकि उसके साथ बाइक पर सवार गंभीर रूप से जख्मी दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. मृतक युवक की पहचान बनमा इटहरी थाना क्षेत्र रसलपुर गांव निवासी 28 वर्षीय कुणाल कुमार के रूप में हुई. जबकि गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान रसलपुर गांव के ही 30 वर्षीय मंजीत कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची सौरबाजार पुलिस ने धक्का मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई में जुटी है. सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बाइक और ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है. जिसमें ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है