19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी लेकर वापस घर लौट रहे युवक को हथियार दिखा छीन ली बाइक

सब्जी लेकर वापस घर लौट रहे युवक को हथियार दिखा छीन ली बाइक

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र में बेलगाम अपराधियों ने पतरघट पुलिस को खुली चुनौती देते हुए 15 दिनों के अंदर लूटपाट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत कायम कर दिया है. ताजा मामला शनिवार देर शाम का है. जहां पतरघट थाना क्षेत्र के पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप एक बाइक पर सवार तीन बैखौफ अपराधी मधेपुरा जिले के रैशना बाजार से सब्जी लेकर अपने घर लौट रहे एक युवक को हथियार के बल पर बाइक छिनतई की घटना को अंजाम देकर मौके से भागने निकलने में कामयाब रहे. हालांकि घटना की सूचना पर पस्तपार पुलिस पहले और बाद में पतरघट पुलिस ने भी पहुंच कर पीड़ित युवक से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली. पीड़ित युवक पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित वार्ड 11 के निवासी आशीष कुमार पिता फुलचन मंडल ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई ब्रजेश कुमार पिता रघु मंडल का हीरो कंपनी की स्पलेंडर प्लस बीआर 43 एबी 0667 बाइक से शनिवार को सब्जी लाने के लिए बगल के रैशना बाजार गया था. शाम में सब्जी लेकर रैशना बाजार से घर वापस लौटने के दौरान पामा बाढ़ आश्रय स्थल के समीप एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर आगे से घेर लिया और बाइक की चाभी निकालते हुए दो बदमाशों ने अपने कमर से कट्टा निकालते कनपट्टी पर रखा व दूसरा ने गाड़ी नहीं देने पर अवैध हथियार दिखाते जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित युवक द्वारा गाड़ी देने पर अपराधियों ने जेब से मोबाइल फोन देने को कहा. लेकिन जब तक पीड़ित युवक मोबाइल निकाल पाता, तब तक अपराधी बाइक लेकर मेन रोड की ओर भाग निकला. पीड़ित युवक भागते हुए गांव पहुंचा. जहां घटना की सारी जानकारी ग्रामीणों को दी. वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल नजदीकी थाना पस्तपार और संबंधित थाना पतरघट को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पस्तपार थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली सूचना के एक घंटे बाद पतरघट थाना से पुअनि दयानंद सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां पीड़ित से घटना की जानकारी लेते थाना पर आवदेन देने की बात कही. वहीं घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पतरघट पुलिस पर उक्त मार्ग में गश्ती नहीं करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने कहा कि पतरघट पुलिस कोई घटना होती है तब ही उक्त मार्ग में आती है. ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से उक्त मार्ग में पुलिस गश्त की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि सीमावर्ती इलाका मधेपुरा जिले के रैशना में मेला का आयोजन किया गया. जो मेला तीन-चार दिनों तक चलेगा. यदि पतरघट पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो आगे भी इस तरह की घटना की संभावना बनी रहेगी. दो सप्ताह के अंदर लूट व छिनतई की दो घटना में पतरघट पुलिस को सफलता हाथ लगी नहीं कि बदमाश ने तीसरी घटना को अंजाम दे दिया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते हीं मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़ित द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें