हथियार के बल पर बाइक छीनी
हथियार के बल पर बाइक छीनी
कहरा. सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के भरौली गैस गोदाम के समीप अज्ञात अपराधियों ने मंझौल से अमरपुर जा रहे बाइक सवार की बाइक (बीआर 19 टी 5690) को पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने ओवरटेक कर हथियार के बल पर छीन लिया. अपराधी बाइक सहित मोबाइल छीन कर दिवारी की तरफ भाग गये. घटना के बाद मझौल निवासी चंदन कुमार ने सोनबरसा कचहरी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार देर शाम जरूरी काम से अपने ससुराल अमरपुर जा रहा था. पानी बरसने के कारण अपना मोबाइल एक प्लास्टिक में बंद कर बाइक की डिक्की में रखा हुआ था. इस संबंध में सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्ष अंजली भारती ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आलोक में कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. सड़क जाम में अनुपस्थित लोगों पर भी प्राथिमिकी दर्ज करने पर पीड़ितों ने एसपी से लगायी गुहार कहरा . पिछले 10 सितंबर को बरियाही बाजार में एक महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजन सहित अन्य लोगों द्वारा बरियाही बाजार की मुख्य सड़क को जाम कर दो घंटे से ज्यादा यातायात प्रभावित कर दिया था. जिसके विरुद्ध बनगांव थाना में 25 ज्ञात और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. दर्ज ज्ञात प्राथमिकी के नामजद अशोक राउत, त्रिवेणी तांती, गोपाल तांती और छोटू कुमार ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि जामस्थल पर नहीं रहने के बावजूद एक साज़िश के तहत बनगांव थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जिसकी अपने स्तर से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. दुकान में चोरी, दिया आवेदन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के बनगांव रोड वार्ड नंबर 37 निवासी अजय कुमार ने अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से पैसे व सामान की चोरी कर लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 19 सितंबर की सुबह घर से महावीर चौक स्थित अपनी दुकान मां दुर्गा जेनरल स्टोर्स व सुधा दूध कॉर्नर पर गया. जहां पहुंचने पर देखा कि दुकान का सभी ताला व कुंडी टूटा हुआ है. जब दुकान के अंदर गया तो देखा कि गल्ला में सुधा दूध वाले को देने के लिए रखा 35 हजार रुपया एवं लगभग 20 हजार का समान गायब है. चोरी का संदेह होने पर इसकी सूचना डायल 112 को दी. जहां डायल 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन करते सदर थाना में आवेदन देने को कहा. वहीं चोरी के प्रयास का दूसरा मामला शुक्रवार की देर रात पूर्व से पीड़ित अजय कुमार के भाई संजय कुमार के बनगांव रोड स्थित दुकान में भी घटित हुई. जिसको लेकर भी सदर थाना में आवेदन दिया गया. जहां आवेदन में पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो बजे दुकान के बगल में रहने वाले पड़ोसी ने सूचना दी कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा आपके दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद जब तक आवेदक अपने दुकान पर पहुंचे तो चोर भाग चुका था. प्राप्त दोनों आवेदन पर सदर थाना की पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है