जिला राजद कार्यालय में मनायी गयी स्व भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती
जिला राजद कार्यालय में मनायी गयी स्व भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती
सहरसा . जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिला कार्यालय में समाजवादी नेता स्व भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. मो ताहिर ने की. सभी वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि स्व भूपेंद्र बाबू घूम-घूमकर समाजवादी आंदोलन को सर जमीन पर उतरने का काम किया. गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी वे सामाजिक सद्भावना कैसे बने, ऐसे तबका जिसको अभी तक न्याय नहीं मिला. उसको सत्ता के भागीदारी कैसे मिले, समाज में उनको कैसे सम्मान मिले, इसकी लड़ाई आजीवन लड़ते रहे. आज वे हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी प्रेरणा, उनके विचार हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं. मौके पर पूर्व विधायक अरूण यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, प्रधान महासचिव गोविंद दास तांती, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, प्रधान महासचिव युवा राजद पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष कौशल यादव, अजय निषाद, अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष जसवंत कुमार, कृष्ण मोहन चौधरी, मनोज यादव, पवन यादव, सतीश सह, टुनटुन शर्मा, लालन राय, संतोष चौधरी, भूपेंद्र यादव, रघुनाथ यादव, ललन यादव, बालकृष्ण मेहता, अख्तर हुसैन, जावेद अनवर, कपिल देव यादव, गुंजन देवी, प्रीतम गुप्ता, धीरज सम्राट, सरोज यादव, मो अरशद, जमशेद आलम, बबलू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है