युवाओं के भविष्य व जवानी को बर्बाद कर रही भाजपा सरकार
लवे में खाली पदों पर बहाली व जनसुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर आरवाइए ने किया प्रदर्शन
रेलवे में खाली पदों पर बहाली व जनसुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर आरवाइए ने किया प्रदर्शन सहरसा रेलवे में खाली पदों पर बिना देरी किए बहाली निकालने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को इंकलाबी नौजवान सभा कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नॉन एसी स्लीपर एवं जेनरल बोगियों की संख्या बढ़ाने की मांग सहित भारतीय रेल में कम किए जा रहे जनसुविधाओं, रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों, प्लेटफॉर्म के बेचने के खिलाफ कचहरी हॉल्ट पर विरोध प्रदर्शन किया. आरवाइए राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव के नेतृत्व में बिस्कोमान के समीप से जुलूस निकालकर कचहरी हॉल्ट पहुंचकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. साथ ही स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम मांगों का ज्ञापन सौंप कारवाई की मांग की. युवा नेता कुंदन ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म को निजीकरण करने का काम कर रही है. पुरे देश में सर्वाधिक नौकरी देने वाले रेलवे में भाजपा सरकार के द्वारा लगातार पदों को खत्म कर युवाओं के भविष्य व जवानी को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है. जो युवाओं के साथ अन्याय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे टिकट को महंगा एवं जेनरल डिब्बा, नॉन एसी स्लीपर डिब्बों को कम कर रही है. जिसके वजह से प्रवासी मजदूर, विद्यार्थी व बीमार लोग भेड़-बकरी की तरह, शौचालय तक में खड़े होकर सफर करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. यह ना सिर्फ अमानवीय है बल्कि संविधान प्रदत मानवीय गरिमा से साथ जीने के अधिकार का भी उल्लंघन है. उन्होंने सरकार से जेनरल डब्बों एवं नॉन एसी स्लीपर की संख्या को बढ़ाने की मांग की. आरवाइए राज्य कार्यकारिणी सदस्य संतोष राम ने कहा कि रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाएं रेलवे के सफर को मौत का सफर बना रही है. स्टॉफ की कमी के चलते रेल दुर्घटना लगातार बढ़ते जा रही है. सरकार सुरक्षा मानकों को बहाल करे एवं रेलवे में रिक्त पदों पर अविलंब बहाल करने का काम करे. मौके पर आरवाइए नेता सागर कुमार शर्मा, रामप्रवेश कुमार, विपिन कुमार, नंदन कुमार, दीपक कुमार, मंटू यादव, दिलखुश कुमार, बमभोली सादा, अखिलेश साह, खेग्रामस नेता वकील कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है