14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंबेडकर जैसे महापुरुष का भाजपा कर रही है अपमान : तारानंद

आंबेडकर जैसे महापुरुष का भाजपा कर रही है अपमान : तारानंद

जिला कांग्रेस कमेटी ने आंबेडकर के सम्मान विषय पर विचार गोष्ठी का किया आयोजन सत्तरकटैया . प्रखंड क्षेत्र स्थित पुरीख गांव में शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले संविधान की रक्षा व आंबेडकर के सम्मान विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष भरत नारायण झा की अध्यक्षता व पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह के संचालन में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य डॉ तारानंद सादा ने कहा कि महात्मा गांधी,पंडित नेहरू व आंबेडकर जैसे महापुरुषों का भाजपा द्वारा नित्य अपमान जनक टिप्पणी की जाती है. यह अपमान कांग्रेस बर्दाश्त नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि महापुरुषों के सम्मान व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस सबकुछ कुर्बान कर सकती है. डॉ सादा ने कहा कि आधुनिक भारत की नींव नेहरू जी ने रखी थी. उनके ही विजन का परिणाम आज का भारत है. गांधी व नेहरू जैसे महापुरुषों ने ही भारत की एकता अखंडता, धर्म निरपेक्षता, आपसी बंधुत्व, प्रेम भाईचारा के साथ भेदभाव रहित विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से संविधान के प्रारूप समिति में सदस्य बनाया गया और बाबा साहेब को प्रारूप समिति का अध्यक्ष बनाया. भाजपा गोडसे के विचारों से ओत-प्रोत है. इसका प्रमाण है आजादी के 75 वर्ष बाद भी रघुपति राघव राजा राम ईश्वर अल्लाह तेरो नाम से परहेज़ हैं. संविधान के सोच के विपरित नफरत फैला रहे सांवैधानिक संस्थान पर आरएसएस व उनसे जुड़ी अनुषंगी संस्था का कब्जा हो रहा है.जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार झा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि महापुरुषों का अपमान व संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सड़क से संसद तक के आंदोलन में साथ खड़े रहेंगे. इस मौके पर सत्यनारायण चौपाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें