प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पखवाड़े पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
मोदी जी के अखंड भारत के सपनों को पूरा करने में युवा देंगे अपना योगदानः सुरजीत सहरसा . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पखवाड़े पर शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में स्थानीय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीनियर डिप्टी कलेक्टर सुरभि ने किया. वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा, मुख्य अतिथि जानी-मानी महिला चिकित्सक डॉ शालिनी झा मौजूद रहे. रक्तदान शिविर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथियों ने बढ़कर हिस्सा लिया व 31 यूनिट ब्लड दान किया. युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरजीत सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हर साल सभी युवा साथी रक्तदान कर उनका जन्मदिन मनाते हैं. इसी कर्म में आज भी हम सभी युवा साथियों ने रक्तदान कर लोगों की मदद की. देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश निरंतर चौमुखी विकास कर रहा है. युवाओं के रोजगार एवं युवाओं को सुनिश्चित लाभ के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है. हम सभी युवा साथी मोदी के अखंड भारत के सपनों के लिए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे एवं उनके सपनों को पूरा करने में अपना योगदान देंगे. रक्तदान शिविर को सफल बनाने में युवा मोर्चा महामंत्री राणा करणजीत सिंह, राजकुमार साह, उपाध्यक्ष सूचित कुशवाहा, अतुल पाराशर, रतन दुबे, जिला मंत्री अमित आकर्षण, नितेश यादव, शंभु ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री रिंकी देवी, प्रभात वर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश साह, रुपेश तिवारी, शुभंकर राय बॉबी राज सहित अन्य ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया. फोटो – सहरसा 14 – रक्तदान करते सदस्य …………………………………………………………………………………… देशव्यापी राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर 26 को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन सहरसा . अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी पुरानी पेंशन, देश में ठेका संविदा, मौसमी कर्मचारियों का नियमितीकरण सहित विभिन्न राष्ट्रीय मांगों को लेकर 26 सितंबर को भोजन अवकाश के दौरान देश के सभी जिला मुख्यालयों पर देशव्यापी राष्ट्रीय मांग दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा जिला मंत्री शरद कुमार ने बताया कि 26 सितंबर को भोजन अवकाश के दौरान राष्ट्रीय मांग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी को कर्मचारियों के चिर लंबित मांगों का मांग पत्र समर्पित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है