29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक कर्मियों ने किया सात यूनिट रक्तदान

विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक कर्मियों ने किया सात यूनिट रक्तदान

कार्यरत चार महिलाओं ने भी किया रक्तदान , नियमित रक्तदान करने वाले जिले के 11 युवाओं का हुआ चयन, छह को राज्य स्तर पर किया गया सम्मानित, पांच युवाओं को डीएम आज करेंगे सम्मानित सहरसा . विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के कर्मियों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की. ब्लड बैंक में कार्यरत युवतियों ने रक्तदान कर एक बार फिर से साबित कर दिया कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. आज की युवतियां किसी से पीछे नहीं है. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक में चार महिला कर्मियों व एवं तीन पुरुष कर्मी कुल सात यूनिट रक्तदान किया गया. इनमें डॉ पूजा कुमारी, सुप्रिया सिंह, शिवानी झा, नेहा कुमारी सहित जगन्नाथ पाठक, आशीष कुमार सिंह व नीलेश कुमार ने रक्तदान किया. वहीं नियमित रूप से रक्तदान करने वाले जिले के 11 युवाओं को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है. इनमें छह युवाओं को को राज्य स्तर पर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सम्मानित किया गया है. वहीं शेष पांच युवा रक्तदाताओं को जिला स्तर पर शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा. राज्य स्तर पर गणेश कुमार भगत, प्रदीप कुमार प्रेम, संतोष कुमार रजक, बबलू कुमार, शिवेंद्र प्रसाद सिंह एवं हिमांशु कुमार को राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा पटना में सम्मानित किया गया है. वहीं जिला स्तर पर अभिनव सौरव, सिद्धार्थ आर्यन, विनय कुमार, राहुल कुमार झा, विकास कुमार को जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा. रक्तदान को लेकर जिले में संचालित चेंज फॉर श्योर संस्था द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में बडी भूमिका निभायी जा रही है. संस्था द्वारा 12 महीने 12 कैंप का ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन कर जहां युवाओं को जागरूक करने का बडा प्रयास किया जा रहा है. वहीं सैकडों यूनिट रक्तदान करा लोगों की जान बचाने में अहम भूमिका निभायी जा रही है. संस्था के बैनर तले पिछले एक वर्ष में 282 यूनिट रक्तदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें