14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

पुल के नीचे मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस

नहीं हो पा रही शिनाख्त, पानी में फूल गया है शव बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के कोणे नदी में खुरेशान पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गयी. स्थानीय लोगों की मदद से शाम में शव को पानी से बाहर निकाला गया. इधर शव को देखकर लोगों में विभिन्न तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कुसमी खुरेशान पथ में कोने नदी के किनारे खुरेशान पुल के नीचे एक अज्ञात महिला का शव पानी में फूलकर उगा हुआ था. शनिवार दोपहर बाद खेत देखने आए किसान व राहगीर की नजर शव पर पड़ने के बाद गांव में लोगों के बीच चर्चाए होने लगी. सूचना पर पहुंचे सिमरी बख्तियारपुर सर्किल इंस्पेक्टर मो शूजाउद्दीन, थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र, प्रशिक्षु पुअनि रबि कुमार, आभा कुमारी ने पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव पानी में काफी फुला हुआ है. जिससे उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. शव से कुछ ही दूरी पर उसके कपड़े भी नदी किनारे किसी खेत में रखा हुआ है. जिससे स्पष्ट है कि महिला की इधर ही हत्या कर नदी में फेंका गया है. थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव बदबू दे रहा है. शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. एफएसएल की टीम भी आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें