उबलता हुआ दूध महिला के शरीर पर गिरा,जख्मी
उबलता हुआ दूध महिला के शरीर पर गिरा,जख्मी
बनमा ईटहरी. अहले सुबह अंचल क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत परसाहा वार्ड 15 निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव के पुत्र सुभाष कुमार अपने 55 वर्षीय मां निर्मला देवी को लेकर डॉक्टर से दिखाने के लिए सोनबरसा राज बाइक पर सवार होकर जा रहा था. तभी सुगमा चौक के समीप चूल्हे की भट्टी से टकरा गयी. चूल्हे की भट्टी पर उबलता दूध महिला के पूरे शरीर पर गिर गया. जिससे उसका दोनों हाथ, कमर और पांव जल गया. वह सड़क पर ही गिर पड़ी. दूध गिरते ही महिला छटपटाते हुएं बेसुध होकर सड़क पर गिर गयी. महिला को छटपटाते देख आसपास ग्रामीण की भारी भी जुट गयी. एक व्यक्ति ने महिला को छटपटाते हुएं देख ठंडा पानी डाल दिया. जिससे पीड़ित महिला और बैचेन हो गयी.परिजनों ने बताया कि हालत गंभीर होने पर सहरसा के एक निजी क्लिनिक में उनका इलाज चल रहा है. मौके पर स्थानीय थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार भी अपने दलबल के साथ पहुंच गये और जख्मी महिला को इलाज के लिए सोनबरसा राज पीएचसी भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है