सदर अस्पताल रेफर सलखुआ . थाना क्षेत्र के माठा मोड़ पर दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों चालक जख्मी हो गये. घटना एसएच 95 सलखुआ के माठा मोड़ पर सोमवार को हुई. जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों जख्मी को 112 की टीम के द्वारा सलखुआ अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सलखुआ पुलिस द्वारा दोनों दुर्घनाग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोपरिया निवासी बुधन मिस्त्री का पुत्र धीरज कुमार बाइक नंबर बी आर 19 क्यू 5055 से कोपरिया से सिमरी बख्तियारपुर की ओर जा रहा था. वहीं खगड़िया चौथम थाना के सहोरबा निवासी मो अमीर अपनी बाइक बीआर 19 जेड 4281 से सिमरी बख्तियारपुर से फनगो की ओर जा रहा था. माठा मोड़ के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गया. मौके पर पहुंची 112 की टीम में एएसआई सुवालाल यादव, चरित्र पंडित, वरुण कुमार ने दोनों जख्मी को अस्पताल पहुंचा घटना की जानकारी थाना को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है