Loading election data...

50 हजार का ईनामी बदमाश हीरा यादव चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:16 PM

एसपी हिमांशु ने बख्तियारपुर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी गिरफ्तार बदमाश पर दर्ज है आधा दर्जन से अधिक मामले, पुलिस को थी तलाश सिमरी बख्तियारपुर सहरसा पुलिस के द्वारा घोषित 50 हजार का ईनामी बदमाश हीरा यादव को सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. सोमवार को बख्तियारपुर थाना में एसपी हिमांशु ने प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी साझा की है. एसपी हिमांशु ने बताया कि वांछित फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव निवासी लक्ष्मण यादव का पुत्र हीरा यादव, जिस पर 50 हजार का इनाम घोषित है, वह अपने गांव आया हुआ है. जो भागने की फिराक में है. मिली सूचना के बाद एसडीपीओ सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर की अगुवाई में सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, पुअनि विवेक कुमार, परिक्षमान पुअनि राकेश कुमार सहित पुलिस बलों की एक विशेष टीम का गठन गिरफ्तारी के लिए किया गया. गठित टीम ने सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के समीप से हीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया. एसपी हिमांशु ने बताया कि हीरा यादव की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी. उस पर सोनवर्षा राज, बसनही, मधेपुरा, सौर बाजार में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मामले दर्ज हैं. एसपी ने कहा कि हीरा यादव की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version