नववर्ष में लोगों ने धार्मिक स्थल व मंदिरों में टेका माथा

हृदय धाम संत साही नगर के संत अनुभवानंद जी महाराज से भी आशीर्वाद लेते देखा गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि सौरबाजार नववर्ष 2025 के स्वागत में वर्ष के पहले दिन लोगों ने धार्मिक स्थल व मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर पूजा पाठ के बाद एक दूसरे को नववर्ष की बधाई देते मंगलमय की कामना की. सौरबाजार प्रखंड के गम्हरिया पंचायत स्थित इटहरा रामपुर जालंधर धाम शिव मंदिर प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना कर जन कल्याण की कामना की. यहां के पुजारी गौरीशंकर ठाकुर ने बताया कि यह अंकुरित शिवलिंग है. यहां सच्चे मन से मांगी गयी मुरादें बाबा जालंधर अवश्य पूरी करते हैं. इसके साथ साथ बैजनाथपुर स्थित महर्षि मेंहीं योगाश्रम में भी संतमत के आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज से मिलकर भी लोगों ने आशीर्वाद लिया. चंदौर पूर्वी पंचायत स्थित महर्षि मेंहीं हृदय धाम संत साही नगर के संत अनुभवानंद जी महाराज से भी आशीर्वाद लेते देखा गया. इसके अतिरिक्त कांप बाजार स्थित कल्पेश नाथ शिव मंदिर, भवटिया चौक स्थित महावीर मंदिर, खजुरी पंचायत कार्यालय स्थित सहजनाथ शिव मंदिर, चंदौर पूर्वी पंचायत के हनुमाननगर स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी, बैजनाथपुर राम-जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर, में भी लोगों का चहल पहल देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version