Loading election data...

बीपी मंडल के विकास कार्यों को नहीं जा सकता भुलाया

बीपी मंडल के विकास कार्यों को नहीं जा सकता भुलाया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:09 PM

समारोह आयोजित कर मनायी गयी बीपी मंडल की जयंती सौरबाजार . बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मंडल कमीशन के अध्यक्ष रह चुके बीपी मंडल की 106वीं जयंती सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर निराला नगर में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह पूर्वक मनायी गयी. माल्यार्पण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मधेपुरा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि स्वर्गीय बीपी मंडल द्वारा बिहार के दबे कुचले और पिछड़ों के लिए जो काम किया गया, वह अद्वितीय है. कोसी क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बीपी मंडल के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है. उनके द्वारा किए गये कार्यों को आगे बढ़ाना हीं उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उनके द्वारा प्रतिमा स्थल पर बने पार्क के सौंदर्यीकरण करने की भी घोषणा की गयी. पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बीपी मंडल द्वारा पिछड़े अतिपिछड़े और दलितों के हक हुकुमत के लिए आवाज बुलंद कर उसे लागू करवाने का एतिहासिक काम किया गया है. कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव ने किया. इससे पहले सुबह में बैजनाथपुर स्थित मां शारदे पब्लिक स्कूल समेत अन्य विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. पूर्व सरपंच अरूण कुमार की अध्यक्षता एवं अधिवक्ता उमेश यादव के संचालन में जयंती समारोह को राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, युवा राजद जिलाध्यक्ष भारत यादव, धनिकलाल मुखिया, गीता यादव, राजद के जिला प्रवक्ता प्रो अमरेंद्र कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, कौशल किशोर यादव, जयकांत यादव, कांग्रेस नेता बिंदेश्वरी यादव, पूर्व मुखिया पंकज यादव, जवाहर यादव, डॉ अभिनव प्रकाश, रमेश शर्मा, अधिवक्ता अजय आजाद, शिक्षक आमोद कुमार, संजीत साह, संजय रजक, राहुल रोशन, दीनानाथ पटेल, सतीश कुमार समेत सैकड़ों लोगों द्वारा माल्यार्पण किया गया. साथ हीं इस मौके पर संध्या में स्थानीय कलाकारों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मालूम हो कि वर्ष 2000 में तत्कालीन कला एवं संस्कृति मंत्री अशोक कुमार सिंह की पहल पर उस समय की तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण बैजनाथपुर चौक स्थित गोलंबर पर किया गया था. जिसके बाद यहां एनएच चौड़ीकरण और फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण कार्य होने के कारण इस प्रतिमा को वहां से हटकर निराला नगर पूर्व में पेपर मिल के पास सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएचआई के किनारे स्थापित किया गया है. जहां राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा के सौजन्य से इनके परिसर की चाहरदीवारी और मिट्टी भराई का कार्य किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version