28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न

महिला कर्मियों की व्यवस्था रहने से जांच में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई.

सभी 16 केंद्रों पर लगभग सात हजार परीक्षार्थी हुए शामिल सहरसा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को जिला मुख्यालय के 16 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त आयोजित की गयी. एक पाली में आयोजित परीक्षा में लगभग सात हजार परीक्षार्थियों का केंद्र बनाया गया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया. सभी केंद्रों पर ध्वनि विस्तारक के माध्यम से परीक्षार्थियों को सभी तरह की जानकारी दी जा रही थी. जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. परीक्षार्थियों के समान सुरक्षित रखने के लिए सभी केंद्रों पर व्यवस्था की गयी थी. जबकि अन्य वर्जित सामानों को बाहर रखवाया गया. सभी केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों के जांच के लिए महिला कर्मियों की व्यवस्था रहने से जांच में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. परीक्षार्थी को मात्र प्रवेश पत्र एवं कलम लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. सभी केंद्रों पर निषेधाज्ञा लगा रहा. जिससे परीक्षा केंद्र के बाहर किसी प्रकार का मजमा नहीं रहा. निर्धारित समय से पूर्व ही सभी केंद्रों पर पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट, महिला एवं पुरूष पुलिस बल, केंद्राधीक्षक के पहुंचने से परीक्षार्थियों का जांच समय पर हो सका. उडनदस्ता व वरीय अधिकारियों की टीम परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सभी परीक्षा केंद्रों पर गहन निरीक्षण करते रहे. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गेजट, इलेक्ट्रॉनिक्स पेन, पेजर, अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान तथा व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड जैसी सामग्री अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए सदर एसडीओ प्रदीप कुमार झा, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार सहित अन्य अधिकारी सभी केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लेते रहे. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी भी शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें