17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने हाथों तोड़ रहे अपना आशियाना

जहां वार्ड 6 और 7 के दर्जनों परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो रहा है.

हाटी के वार्ड 6 और 7 में कटाव का कहर, दर्जनों परिवार विस्थापित नवहट्टा कोसी पूर्वी तटबंध के अंदर हाटी पंचायत के वार्ड नंबर 6 और 7 में कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. जहां वार्ड 6 और 7 के दर्जनों परिवार का घर कटकर नदी में विलीन हो रहा है. अंचल प्रशासन व जिला प्रशासन के द्वारा कटाव पीड़ितों के लिए अब तक सरकारी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. हाटी पंचायत के कठुआर, मुरली वार्ड नंबर 6 में विजय यादव, महेश्वरी यादव, भागवत मुखिया, वार्ड नंबर आठ में चंद्रकिशोर मंडल, श्यामराम मंडल, वाल्मीकि मंडल, नंदकिशोर मंडल सहित दर्जनों लोगों के घर के समीप कटाव का कहर जारी है. पंचायत के मुखिया फुलेश्वर सादा ने कटाव पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शीघ्र ही जिला प्रशासन से बात कर राहत देने का आश्वावशन दिया है. कोसी के जलस्तर में वृद्धि से तटबंध के अंदर दो दर्जन गांव प्रभावित है. जहां हाटी, बकुनिया, कैदली, नौला, सतौर के शाहपुर पंचायत के दो दर्जन गांव में कोसी के बढ़ते जलस्तर से आवागमन की सभी कच्ची सड़क डूबी हुई है. जिस कारण लोग अपने घरों में कैद हैं. कहर बरपा रहा कटाव गुरुवार को कोसी नदी का जलस्तर बढ़ते क्रम में 1 लाख 83 हजार क्यूसेक रिकॉर्ड किया गया है. तटबंध के अंदर इस बार लगभग दो लाख डिस्चार्ज होने से ही तबाही का स्थिति बन गयी है. जहां कटाव ने उग्र रूप धारण कर लिया है. हाटी से लेकर सतौर व नौला पंचायत बकुनिया वार्ड एक में कटाव ने कहर बरपा रखा है. जहां लोग खुद ही अपना घर तोड़कर एक जगह से दूसरे जगह जिंदगी गुजर बसर करने के प्रस्थान कर रहे हैं. हाटी के स्थानीय समाज सेवी दीवाना सिंह ने बताया कि कटाव पीड़ित को सामान ढोने के लिए सरकारी नाव एवं प्लास्टिक तुरंत अंचल प्रशासन के द्वारा दिया जाना चाहिए. जिन लोगों का घर कट रहा है, भरी गर्मी व बरसात में बेघर होकर अपना जीवन यापन गुजरने को विवश हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें