सड़क से ईंट उखाड़ लगाया जा रहा पक्के नाले में

सड़क से ईंट उखाड़ लगाया जा रहा पक्के नाले में

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 5:51 PM

पक्की नाले के निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सोनवर्षाराज. कोपा पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन से मौरा गांव निवासी विपिन ठाकुर के घर तक करीब ढा़ई सौ फीट की दूरी तक बनाये जा रहे पक्की नाले के निर्माण में भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. उक्त नाले का निर्माण दो हिस्सों में पन्द्रहवीं वित्त की 28 लाख की राशि से की जा रही है. पर्याप्त राशि होने के बावजूद नाले में पंचायत सरकार भवन से मौरा गांव तक जाने वाली ईट सोलिंग की ईट उखाड़ कर सभी पुरानी ईट नाले की दीवार व सतह में इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही घटिया मेटल के साथ साथ नाले के ढक्कन की ढ़़लाई में बांस का उपयोग किया गया है़. यहीं नहीं पंचायत सरकार भवन के प्रागंण में ग्रिल लगाकर स्थानीय सफेद रेत में पीला रेत मिलाकर उसका उपयोग नाले में किया गया है. इसके साथ नाला निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित कोई सूचना पट्ट तक नहीं लगाया गया है. ताकि आमलोगों को योजना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल सके. इस बाबत बीडीओ अरविंद कुमार ने कहा कि जेई को निर्देश दिया गया है कि यदि प्राक्कलन के विपरित निर्माण कार्य किया जा रहा है तो कार्य रोक दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version