14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल के लिए पीट-पीट कर भाई की हत्या

मोबाइल के लिए पीट-पीट कर भाई की हत्या

सोनीपत के फाजिलपुर की घटना, किशनपुर पंचायत के थे निवासी पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर पंचायत स्थित बारहसिंगा निवासी 22 वर्षीय पुष्पा सादा उर्फ गुलशन कुमार की शनिवार को सोनीपत के फाजिलपुर में सगे भाई ने एक एंड्रॉयड मोबाइल के लिए पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही घर पर परिजनों के बीच मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पांच भाई में सबसे छोटा था. पांच भाई में पवन सादा, सदन सादा, रबन सादा, विपीन सादा और मृतक पुष्पा सादा उर्फ गुलशन है. जिसमें तीन भाई पवन सादा, विपीन सादा और पुष्पा उर्फ गुलशन सोनीपत के फाजिलपुर के किसानों का खेत में रहकर मजदूरी करता था. शनिवार की रात विपीन सादा व पुष्पा सादा के बीच शराब के नशे में मोबाइल फोन लेकर झगड़ा हुआ. नशे में धुत बड़े भाई विपीन सादा ने डंडे से अपने छोटे भाई पुष्पा उर्फ गुलशन को पीट-पीटकर मार डाला. सुबह जब खेत मालिक पहुंचा तो देखा ट्यूबवेल के कमरे के पास पुष्पा उर्फ गुलशन मृत पड़ा था. पूछे जाने पर बड़े भाई ने घटना की जानकारी दी. खेत मालिक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. स्थानीय पुलिस ने खेत मालिक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. लेकिन हत्या के आरोपी भाई को वहां की पुलिस नें कब्जे में ले रखा है. मृतक पुष्पा उर्फ गुलशन की शादी एक वर्ष पूर्व रामगंज में हुई थी. फिलहाल पत्नी रूमा देवी अपने मायके में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें