Loading election data...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार साला-बहनोई की मौत

वाहन की ठोकर के बाद पुल की रेलिंग से टकरा गिर गया था नीचे, सुबह राहगीरों को चला पता

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 6:47 PM

वाहन की ठोकर के बाद पुल की रेलिंग से टकरा गिर गया था नीचे, सुबह राहगीरों को चला पता एक साथ दो मौत से परिवार में मचा कोहराम, एक था राजमिस्त्री तो दूसरा था मजदूर सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) सिमरी बख्तियारपुर – सोनवर्षाराज एनएच 107 के पहाड़पुर बाजार से पश्चिम स्थित खोरातार पुल के समीप मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार साला-बहनोई की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. घटना मंगलवार देर रात उस वक्त हुई, जब साला-बहनोई एक ही बाइक पर सवार होकर पहाड़पुर बाजार से पूजन सामग्री लेकर वापस अपने घर चकभारो पंचायत के चकला टोला लौट रहा था. मृतक की पहचान चकला टोला के रहने वाले प्रमोद सादा के रूप में की गयी है. वहीं उसका साला बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव के रहने वाले धनिकलाल सादा के पुत्र सिकेन सादा के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सिकेन सादा पांच दिन पूर्व अपने घर तीरी से चकला टोला अपनी बहन मिलिया देवी के यहां आया हुआ था. मंगलवार को वह बहनोई प्रमोद सादा के साथ बाइक से पूजन सामग्री लाने के लिए पहाड़पुर बाजार गया था. जहां से दोनों जीजा – साला बाइक पर सवार अपने घर चकला टोला लौट रहा था. जैसे ही दोनों युवक पहाड़पुर बाजार से थोड़ा आगे बढ़ा कि खोरातार पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी. जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर खोरातार पुल के रेलिंग से टकराते हुए पुल में जा गिरी. रात होने की वजह से किसी ने घटना को नहीं देखा और अज्ञात वाहन फरार हो गया. पुल के नीचे गिरने के बाद दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो कर बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह कुछ पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर पुल के आसपास गये तो देखा कि दो व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ है. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जबकि एक व्यक्ति का सांस चल रहा है. घायल को 112 पुलिस टीम की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. वहीं सहरसा से बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. जिसके बाद शव को वापस लाया गया. वहीं सिकेन सादा की पत्नी तिलिया देवी, बहन मिलिया देवी व प्रमोद सादा की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बताया जाता है कि मृतक प्रमोद सादा को चार पुत्र व एक पुत्री है. वहीं सिकेन सादा को पांच पुत्री है. परिजनों ने बताया कि सिकेन सादा दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. वह गुरुवार को दिल्ली जाने वाला था. वहीं प्रमोद सादा गांव में ही रहकर राज मिस्त्री का काम करता था. वहीं घटना की सूचना पर बख़्तियारपुर पुलिस मौके पर पहुच दोनों मृतक के शव को लेकर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version