बहन के साथ जा रहा भाई दुर्घटनाग्रस्त, दोनों गंभीर

बहन के साथ जा रहा भाई दुर्घटनाग्रस्त, दोनों गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:22 PM

मनचलों से बचने की कोशिश में तेज रफ्तार बाइक सवार टकराया दुकान से,प्राथमिक उपचार के बाद किया गया रेफर पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपसिया चौक के समीप रविवार की शाम एक बाइक पर सवार दो भाई बहन मधेपुरा से परीक्षा देकर अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर अचानक नियंत्रण खो दिया. जिसके कारण बाइक अनियंत्रित होकर एक पान दुकान के कठघरा से जा टकरायी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के संबंध में जख्मी के परिजनों ने बताया कि बसनहीं थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसम बस्ती निवासी पीयूष कुमार अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर मधेपुरा से बीए की परीक्षा दिलवाकर अपने घर लौट रहा था. उसी दौरान कमलजडी बस्ती के समीप एक अज्ञात बाइक पर सवार तीन मनचले प्रवृत्ति के युवकों द्वारा पीयूष के बाइक को ओवरटेक किया गया. जिससे घबराकर उसने तेज रफ्तार से बाइक चलाना शुरू कर दिया. जहां वह कपसिया चौक के समीप एक पान दुकान में लकड़ी के कठघरा से जा टकराया. घटना में बाइक सवार दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये तथा पान दुकान भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय दुकानदारों ने घटना की सूचना पतरघट पुलिस को दी. मिली सूचना के आधार पर एसआई सोनू कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व गंभीर रूप से जख्मी दोनों भाई बहन को पुलिस वाहन से उठाकर इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर के द्वारा जख्मी दोनों भाई-बहन का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मौके से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. इस बाबत थाना अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है तथा अज्ञात बाइक सवार युवक की अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version