14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में दिन दहाड़े चली गोली, ग्रामीणों में भय का माहौल

प्रेम-प्रसंग में दिन दहाड़े चली गोली, ग्रामीणों में भय का माहौल

काशनगर थाना क्षेत्र मौरा वार्ड नंबर 07 की घटना, जांच में जुटी पुलिस महुआ बाजार . सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत काशनगर थाना क्षेत्र के मौरा में प्रेम-प्रसंग को लेकर दिन-दहाड़े गोली चली. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व प्रेम-प्रसंग के दौरान एक युवक व महिला को परिजनों ने पकड़ लिया था. इस दौरान महिला के परिजनों ने युवक का मोबाइल फोन अपने कब्जे में सबूत के तौर पर रखकर युवक को आजाद कर दिया था. परिजनों के अनुसार इस मामले को पंचायत के माध्यम से सुलझाने के लिए मोबाइल को सबूत के तौर पर रखा गया था. परिजनों द्वारा पंचायत की तैयारी चल ही रही थी कि युवक सूरज कुमार की महिला के परिजनों से अपना मोबाइल मांगने को लेकर बहस हो गयी. इस दौरान युवक के परिजन ने नीतीश कुमार पर गोली चला दी. इस दौरान नीतीश कुमार बाल-बाल बच गया. गोली चलाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गयी. हालांकि बदमाश युवक भागने में सफल रहा. इस बाबत काशनगर थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. कार्यवाही को जा रही है. तेरह लीटर अंग्रेजी शराब के संग तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल महिषी. गुप्त सूचना के आलोक में क्षेत्र के बलुआहा गांव में की गयी छापेमारी में अवैध शराब के तस्कर राजेंद्र साह के 35 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार को तेरह लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार की अगुवाई व अपर थानाध्यक्ष श्वेत कमल की घेराबंदी में ली गयी तलाशी में तस्कर के घर के पीछे से मैकडॉवेल की 750 एमएल का पंद्रह व 180 एमएल का आठ बोतल व इम्पोरियल ब्लू ब्रांड की 180 एमएल की दो बोतल शराब मिली. गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम में न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. बीडीओ पर पंचायत समिति के साथ भेदभाव करने का आरोप सौरबाजार. प्रखंड परिसर सौरबाजार में संचालित योजना की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को नहीं होना अचंभित सा लग रहा है. सौर बाजार बीडीओ नेहा कुमारी पर जनप्रतिनिधि व आम लोगों को प्रखंड क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर व भ्रष्टाचार को खत्म करने एवं सरकार के सभी महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के उम्मीद थी. लेकिन धीरे-धीरे आमलोगों का भरोसा समाप्त हो गया. प्रखंड के विभिन्न कार्यालय में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मी तानाशाही रवैया अपनाए हुए हैं. जिसकी वजह से कोई भी कार्यालय समय से नहीं खुलता है. इसको लेकर प्रखंड के चंदौर पूर्वी पंचायत के पंचायत समिति रेखा देवी, सुहथ पंचायत के उत्तरी भाग पंचायत समिति प्रियंका कुमारी, अजगैवा के पंचायत समिति सुधांशु शेखर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व पंचायतीराज मंत्री समेत अन्य पदाधिकारी से बीडीओ पर पंचायत समिति के साथ भेदभाव करने, योजना के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि वित्त वर्ष 23-24 षष्ठम व 15वीं वित्त योजना के नाम पर बिचौलिया के माध्यम से लाखों लाख की उगाही की गयी है. संचालित योजना का योजना स्थल पर कहीं भी बोर्ड तक नहीं लगा है. पंचायत समिति ने मांग की है कि वित्तीय वर्ष 2021-22, 23-24 के षष्ठम एवं 15वीं वित्त योजना की जांच कर कार्रवाई एवं वंचित पंचायत को योजना मुहैया किया जाये. वहीं बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में चल रही योजना के बारे में जानकारी नहीं है. यह योजना पूर्व में खोली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें