सवारी लदी बस गड्ढे में गिरी, आधा दर्जन पैसेंजर जख्मी
सवारी लदी बस गड्ढे में गिरी, आधा दर्जन पैसेंजर जख्मी
सवारी भरकर सहरसा से मधेपुरा की ओर आ रही थी बस सौरबाजार. सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 पर तीरी बभनी गांव के पास सोमवार दोपहर एक स्टार बस असंतुलित होकर गड्ढे में गिर गयी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. सभी जख्मी का इलाज सहरसा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार एक स्टार बस बीआर 11 पीसी 9525 जो सवारी भरकर सहरसा से मधेपुरा की ओर आ रही थी. तीरी गांव के पास एक राइस मिल के पास अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. जिससे उनमें सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर जख्मी हो गये. जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची बैजनाथपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाने के बाद बाकी बचे पैसेंजर को सुरक्षित निकाला व दूसरे वाहन की व्यवस्था कर भेजा गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ देखने के लिए जमा हो गयी. सभी लोगों ने बस से सवारी को बाहर निकाल कर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने में मदद की. बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि बस गड्ढा में गिर जाने से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे. सभी जख्मी को अस्पताल पहुंचाया गया है. बाकी बचे यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है