पतरघट . प्रखंड उपप्रमुख व प्रदेश भाजपा कार्यसमिति विधि प्रकोष्ठ सदस्य अधिवक्ता दिनेश प्रसाद यादव ने सूबे के श्रम संसाधन विभाग मंत्री संतोष कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर श्रम विभाग के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्थानीय स्तर पर चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से निबंधित मजदूरों को वंचित कर उनके आवेदन को बिना जांच के मनमाने तरीके से निरस्त किया जा रहा है. जिसके कारण यहां के श्रमिकों को मानसिक तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग में निबंधित मजदूरों द्वारा जो आवेदन दिया जा रहा है उसको श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमाने तरीके से अपने पद व पावर का दुरूपयोग कर समाज के अंतिम पायदान पर नीचे खडे़ लाभार्थियों के आवेदन को बिना जांच पड़ताल के सीधे तौर पर अस्वीकृत कर दिया जा रहा है. प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा भोले भाले अनपढ़ अशिक्षित मजदूरों से सादा कागज पर अंगूठा का निशान लेकर उनके द्वारा गलत अनुशंसा कर आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जा रहा है. जिसके कारण यहां के गरीब लाभार्थी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं जो एक दुखद पहलू है. उन्होंने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा निरस्त किए गए लाभार्थियों की सूची जारी करते अधिकारियों से उच्चस्तरीय जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. निरस्त किए गए लाभार्थियों में शामिल सैनी मैहरा विवाह योजना कोटि एससी एसटी, रंजन देवी पति गजेंद्र साह विवाह सहायता योजना कोटि अति पिछड़ा, रंभा देवी पति खुशीलाल साह कोटि विवाह सहायता योजना कोटि तैली, कुमकुम देवी विवाह सहायता योजना कोटि यादव, संजू देवी भवन मरम्मत कोटी एससी एसटी, फूलदाय देवी विवाह सहायता योजना कोटि पिछड़ा, रूबी देवी प्रसव सहायता योजना कोटि एससी एसटी, तेतरी देवी विवाह सहायता योजना कोटि एससी एसटी, पुतुल देवी विवाह सहायता योजना कोटि अति पिछड़ा सहित अन्य नामों का उल्लेख करते कहा कि संबंधित अधिकारियों की मनमानी के कारण गरीबों के वाजिब हक की हकमारी की जा रही है. उन्होंने विभागीय मंत्री से उनके द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में सभी बिंदुओं की गहनता से उच्चस्तरीय जांच कर जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई किए जाने की मांग की. . मिथिला का ओलंपिक नटखट खेल प्रतियोगिता 20 से राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता को किया गया शामिल कहरा . आगामी 20 अगस्त से बनगांव में छह दिवसीय नटखट खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव की भव्यता एवं प्रसिद्धी को देखते इसे मिथिला का ओलंपिक भी कहा जा रहा है. इस छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी सहित अन्य एथिलेटिक्स प्रतियोगिता में स्थानीय सहित बाहर के सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे. पहली बार नटखट खेल महोत्सव में 50 वीं बिहार राज्य सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता को शामिल किया गया है. जो इस खेल महोत्सव को चार चांद लगाएगा. आयोजन सदस्य रौशन कात्यायन ने बताया कि ईजी माई ट्रीप संस्था ने नटखट खेल महोत्सव में अपनी साझेदारी की घोषणा की है. जो महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के अनुभव को और बेहतरीन बनाएगा. आयोजन सदस्य रौशन कात्यायन ने बताया कि महोत्सव में विजेता खिलाड़ियों को विशेष गिफ्ट हैंपर के साथ कंपनी उड़ान, होटल एवं होलीडेज वाउचर भी प्रदान करेगी. महोत्सव के उद्घाटन के लिए प्रशासनिक अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. ………………………………………………………………………………………………………. बनगांव जन्माष्टमी मेला के अवसर पर डांस प्रतियोगिता का होगा आयोजन कहरा . श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर बनगांव में जन्माष्टमी डांस फेस्टिवल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. आयोजक सदस्य राहुल कुमार ने बताया कि प्रतिभागियों का ऑडीशन 25 अगस्त को एक बजे से लक्ष्मीनाथ पुस्तकालय बनगांव में आयोजित किया गया है. 26 अगस्त रात्रि को जन्माष्टमी सेमीफाइनल एवं फाइनल राउंड का आयोजन किया जाना है. आयोजक सदस्य राहुल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता आठ वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों के बीच, 15 वर्ष से ऊपर के बच्चों के बीच एवं डीआईओ, ट्री ग्रुप के तहत तीन कैटेगरी में सलेक्शन किया जायेगा. तीनों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है