20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को जागरूक कर खुद सार्वजनिक स्थलों पर गिरा रहा कचरा

लोगों को जागरूक कर खुद सार्वजनिक स्थलों पर गिरा रहा कचरा

कचरा जमा कर नगर की स्वच्छता को नजरअंदाज कर रही है नगर पंचायत प्रशासन सोनवर्षाराज. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2024 की गतिविधियों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. लोगों को अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. बावजूद नगर पंचायत प्रशासन का जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर कचरा जमा करने का रिवाज अब तक खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. हालांकि साफ-सफाई को लेकर जिम्मेदार नगर प्रशासन गली मोहल्लों से कचरे का उठाव, सड़कों की साफ-सफाई तो करवा रही है. लेकिन जगह-जगह सार्वजनिक स्थलों पर कचरा जमा कर नगर की स्वच्छता को नजरअंदाज कर रही है. स्थिति यह है कि लोगों के आवागमन से लेकर ठहराव वाले जगहों में प्रखंड मुख्यालय प्रांगण, सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान के मुख्य द्वार स्थित बालिका छात्रावास के समीप सड़क किनारे, एनएच 107 बायपास सड़क किनारे, तिलाबे नदी किनारे के अलावा शमशान घाट प्रांगण में भी कचरे का ढ़ेर लगा पड़ा है. इसमें सबसे खराब स्थिति एनएच 107 बायपास सड़क, नदी किनारे व शमशान घाट प्रांगण की है. जहां दिन भर जमा कचरों में जानवरों की धमा चौकड़ी होती रहती है. जमा कचरे से उठ रहे दुर्गंध से अंतिम संस्कार में शामिल होने शमशान घाट पहुंचने वाले लोगों का शमशान घाट प्रांगण में बनाये गये विश्रामालय में बैठना तक दूभर रहता है. वर्ष 2021 में नगर पंचायत के गठन बाद से स्वच्छता के प्रति तत्परता दिखा वार्डो में कचरा का उठाव तो शुरू कर दिया गया. जिसके लिए वाहन, सफाईकर्मी आदि पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च किया जा चुका है. फिलहाल कचरे के उठाव पर प्रति माह 12 से 13 लाख रुपये खर्च किया जा रहा है. लेकिन कचरा डंपिंग जोन की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से नगर पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में खर्च किये जा रहे लाखों-करोड़ों रुपये बेकार साबित हो रहा है. इस बाबत ईओ सुमन सौरभ ने बताया कि विभाग द्वारा भी कचरा डंपिंग जॉन निर्माण का निर्देश प्राप्त हुआ है. अंचल कार्यालय को भूमि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया है. भूमि उपलब्ध होने पर इस समस्या का समाधान हो जायेगा. फोटो – सहरसा 15 – एनएच 107 बायपास सड़क किनारे जमा कचरा फोटो – सहरसा 16 – शमशान घाट प्रांगण में गिराया जा रहा कचरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें