15 अक्तूबर को पटना में अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने का आह्वान
15 अक्तूबर को पटना में अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने का आह्वान
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की हुई आमसभा सहरसा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को स्टेडियम के बाहरी परिसर में आमसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संघ अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुआ. प्रदेश महामंत्री बिहार गृह रक्षा वाहिनी पटना सुदेश्वर प्रसाद ने आम सभा को संबोधित करते कहा कि गृह रक्षों के 21 सूत्री मांगों के लिए पहले चरण में काला बिल्ला लगाकर सरकार के विरूद्ध डूयटी की गयी. दूसरे चरण में एक दिवसीय धरना जिलाधिकारी के समक्ष दिया गया. वहीं तीसरे चरण में सोमवार को प्रत्येक जिला में आमसभा करके 15 अक्तूबर को पटना में अनिश्चितकालीन धरना में शामिल होने के लिए आह्वान किया. उन्होंने गृह रक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन व उच्च न्यायालय पटना एवं सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली के आदेश को लागू करने की मांग की. सभा को पूर्व उपाध्यक्ष नंदीलाल यादव, पूर्व प्रदेश सचिव जागेश्वर प्रसाद याद,व पूर्व सचिव लक्ष्मण शर्मा, उपाध्यक्ष अभिरमण, उमेश कुमार, संगठन सचिव बनारसी कुमार, उप सचिव सक्तिलाल शर्मा, संगठन सचिव रामदेव पासवान, सिंकु कुमार, घनश्याम यादव, उमेश यादव, कार्यालय सचिव सुनिल कुमार सिंह सहित अन्य सदस्यों ने संबोधित किया. उन्होंने 15 अकतूबर को पटना के रैली में हजारों हजार के संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है