जननायक की जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान
जननायक कर्पूरी ठाकुर की भव्य जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है
राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कहरा बलहापट्टी पंचायत के रजौरा गांव में मंगलवार को राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय निषाद की अध्यक्षता और प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव के संचालन मे हुई. बैठक में बिहार प्रदेश राजद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आगामी 24 जनवरी को फुलपरास में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को फुलपरास पहुंचने का आह्वान किया गया. बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मस्थली फुलपरास रही है. इसलिए वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर की भव्य जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व विधायक अरुण यादव ने कहा कि राजद जननायक कर्पूरी ठाकुर के ही मार्ग पर अतिपिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. वहीं प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया ने कहा कि राजद ने ही अतिपिछड़ों को सम्मान, अधिकार और आवाज देने का काम किया है. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो मो ताहिर, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, प्रदेश सचिव भास्कर ठाकुर, जिला महासचिव टुनटुन शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष गुंजन देवी, प्रीतम गुप्ता, जयकुमार यादव, तेतर मुखिया, ललन मुखिया, ललन यादव, दिनेश यादव, रतन पासवान, मोहन पासवान, टुनटुन मुखिया, दिलखुश मुखिया, रोहित केशरी, खुशीलाल यादव, मनोज यादव, भवेश भारत, ललटू यादव, मदन मुखिया सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है