सरकार के खिलाफ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान

सरकार के खिलाफ संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 5:44 PM
an image

एडवा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न सहरसा . अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कोसी क्षेत्रीय का शनिवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर माकपा जिला कार्यालय बटराहा में सुकनी देवी, रंजू देवी व नीतू कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ. प्रशिक्षण को मुख्य वक्ता एडवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वपना भट्टाचार्य ने संबोधित किया. रामपरी ने संबोधित करते कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण, महिला सम्मान की बहुत बात करती है. लेकिन केंद्र एवं राज्य सरकार महिलाओं को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती है. आज भी महिला सुरक्षित नहीं है व सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटना की शिकार हो रही है. समूह लोन के नाम पर गरीब महिलाओं को माईक्रोफाइनांस कंपनी वालों द्वारा जबरन किस्त वसूली की जाती है. कई महिलाएं आत्महत्या भी कर रही है. मोदी जी तीन करोड़ महिला को लाखपति दीदी बनाने की बात करते हैं. लेकिन माईक्रोफाइनांस कंपनी से लोन का किस्त चुकाने में वह कंगाल हो रही है. सरकार विकास की बात करती है. लेकिन अभी भी 40 प्रतिशत लोगों के पास राशनकार्ड नहीं है. 80 प्रतिशत गरीबों को पास बास की जमीन नहीं है. महंगाई की मार सबसे अधिक महिलाओं के उपर है. संगठन के बारे में एडवा केंद्रीय कमेटी सदस्य स्वपना भट्टाचार्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल है. डबल इंजन सरकार में बेरोजगारी व मंहगाई के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल है. धर्म के नाम पर सरकार राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी है. ऐसे निकम्मी सरकार के खिलाफ संगठन को मजबूत बनाने का उन्होंने आह्वान किया. प्रशिक्षण में प्रस्ताव लिया गया कि पूरे बिहार के सभी प्रखंड़, जिला एवं अनुमंडल में एडवा की ओर से प्रदर्शन कर मांग पत्र दिया जायेगा. प्रशिक्षण में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा जिला से करीब एक सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. मौके पर माला देवी, नीरु कुमारी, अनिता देवी, रानी देवी, सीता देवी, निलम पाण्डेय, मुन्नी देवी, आरती देवी, सोनी देवी, चंद्रकला देवी, किसान सभा के प्रांतीय संयुक्त सचिव रणधीर यादव, किसान सभा जिलाध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, मिथिलेश कुमार सिंह, डीवाईएफआई नेता कुलानंद कुमार, मनोज शर्मा, रमेश यादव, केशव कुमार, निमार्ण कामगार यूनियन जिला सचिव नसीम उद्दीन सहित अन्य मौजूद थे. डोमी पासवान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version